Friday, March 14, 2025
Friday, March 14, 2025
Homeबॉलीवुडnephew aman devgan spoke on working with ajay said he was very...

nephew aman devgan spoke on working with ajay said he was very nervous | अजय के साथ काम करने पर बोले भतीजे अमन देवगन: कहा- मैं शूटिंग के पहले दिन काफी नर्वस था, फिल्म आजाद से डेब्यू करेंगे अमन-राशा


10 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

अजय देवगन के भतीजे अमन देवगन ने हाल ही में अपने चाचा अजय के साथ काम करने का एक्सपीरिएंस शेयर किया है। अमन ने कहा कि वे अजय के साथ काम करते टाइम काफी नर्वस फील कर रहे थे।

फिल्म आजाद से डेब्यू करेंगे अमन और राशा

अजय देवगन के भतीजे अमन देवगन और रवीना टंडन की राशा थडानी फिल्म आजाद से बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे हैं। अमन ने सोमवार को ट्रेलर लॉन्च के समय अपने चाचा के साथ स्क्रीन शेयर करने का किस्सा शेयर करते हुए कहा- ‘मैं शूटिंग के पहले दिन ये सोच रहा था कि मेरे सामने लीजेंड अजेय देवगन हैं और इसलिए मैं काफी नर्वस फील कर रहा था। मैं अपने रोल पर भी फोकस नहीं कर पा रहा था। मेरा सारा ध्यान अजय देवगन पर था।’

फिल्म आजाद का ट्रेलर मुंबई में लॉन्च हुआ

फिल्म आजाद का ट्रेलर मुंबई में लॉन्च हुआ

अजय देवगन के साथ काम करने को लेकर नर्वस थे अमन देवगन

अमन ने शूटिंग के पहले दिन नर्वस होने के बारे में बातते हुए आगे कहा- ‘जब हमने पहली बार इस फिल्म की शूटिंग शुरू की थी, तो मैं बहुत नर्वस था। मैं अभी भी काफी नर्वस हूं, लेकिन अपनी फिल्म की रिलीज को लेकर एक्साइटेड और खुश भी हूं। शूटिंग का टाइम हमेशा मुझे याद रहेगा।’

अजय देवगन, अमन देवगन को हमेशा मोटिवेट करते हैं

अजय देवगन, अमन देवगन को हमेशा मोटिवेट करते हैं

अमन को हमेशा मोटिवेट करते रहता हूं- अजय देवगन

फिल्म आजद के ट्रेलर लॉन्च के समय अजय देवगन भी मौजूद थे। उन्होंने बताया कि अमन जितनी भी मेहनत करता था, जितना काम करता था, मैं हमेशा उससे यही कहता था कि इतना काफी नहीं है अभी और मेहनत की जरूरत है।

अजय ने आगे कहा- ‘वो हमेशा मुझसे दूर रहता है। मैं हमेशा उसे मोटिवेट करता रहता हूं। अमन को कभी-कभी यह पसंद आता है, कभी-कभी नहीं। लेकिन मैं ऐसा ही हूं और मैं ऐसा ही रहूंगा।’

अजय देवगन भी फिल्म आजाद में नजर आएंगे।

अजय देवगन भी फिल्म आजाद में नजर आएंगे।

अमन और राशा काफी टैलेंटेड हैं- अजय

अजय देवगन ने ट्रेलर लॉन्च इवेंट पर अमन और राशा को लेकर कहा- ‘हम फिल्म आजाद के जरिए दो नए स्टार्स को लॉन्च कर रहे हैं। एक मेरे भतीजे अमन देवगन, जो मेरे बेटे जैसे हैं और दूसरी मेरी को-स्टार रहीं रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी हैं। दोनों ही एक्टर्स ने फिल्म में अच्छा काम किया है, दोनों ही काफी टैलेंटेड हैं।’

अमन और राशा फिल्म आजाद से डेब्यू करेंगे।

अमन और राशा फिल्म आजाद से डेब्यू करेंगे।

फिल्म की कहानी क्या है?

फिल्म आजाद को रोनी स्क्रूवाला और प्रज्ञा कपूर ने प्रोड्यूस किया है। फिल्म की कहानी इंसानों और जानवरों के बीच के अटूट बंधन पर बेस्ड है। कहानी एक घोड़े पर केंद्रित है, घोड़े का नाम फिल्म में आजाद है। फिल्म में अजय ने एक डाकू का रोल प्ले किया है। आजाद नाम का ये घोड़ा फिल्म में डाकू बने अजय के प्रति काफी वफादार दिखाया गया है।

17 जनवरी को रिलीज होगी फिल्म आजाद

अमन देवगन और राशा थडानी की फिल्म आजाद 17 जनवरी 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म से अमन और राशा बॉलीवुड में डेब्यू करेंगे। फिल्म में अजय देवगन, डायना पेंटी और मोहित मलिक भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। सोमवार को फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया है। फिल्म आजाद का डायरेक्शन अभिषेक कपूर ने किया है।

खबरें और भी हैं…



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular