news news
छत्तीसगढ़ जिला सूरजपुर
विकासखंड भैयाथान के संस्कृत उत्तर माध्यमिक विद्यालय श्री दुर्गासेवाश्रम जमड़ी में पहुंची परहित व कल्याण के लिए समर्पित सेवा सदभाव से अर्पित सौम्य महिला समिति बैकुंठपुर जिला कोरिया छत्तीसगढ़*
संस्कृत विद्यालय जमड़ी में स्कूली बच्चों से मिलने आए *श्रद्धा महिला मंडल* परहित व कल्याण के लिए समर्पित सेवा सद्भाव से समर्पित *सौम्य महिला समिति* बैकुंठपुर जिला कोरिया छत्तीसगढ़ के पूनम झा के साथ महिला समिति के कर्तव्य निष्ट महिलाओं ने विद्यालय में आकर छात्र-छात्राओं के साथ घुल मिलकर सेवा और सद्भाव को साकार करते नजर आए साथ में आश्रम में रहवासी छात्र-छात्राओं को पौष्टिक आहार हेतु खाद्य सामग्री चावल, दाल ,सब्जी ,तेल , आटा बच्चों को भेंट दिए और सभी छात्र-छात्राओं को ट्राफी और मीठा बिस्किट बाटकर बच्चों को खुश रहकर अच्छी अध्ययन कर आगे बढ़ते रहने की प्रेरणा भी दिया । और साथ ही उन्होंने बच्चों के लिए सदेव और भी अच्छे-अच्छे कार्य को करते रहने की अपनी मनसा जाहिर की । एवं श्री दुर्गासेवाश्रम के संस्थापक *डॉक्टर अशोक शर्मा* जी से भेंट मुलाकात कर राजराजेश्वरी त्रिपुर सुंदरी जमडी वाली माता का पूजन ,अर्चन ,भजन कर बैकुंठपुर जिला कोरिया के लिए प्रस्थान किया। समाचार संकलन
राजाराम कुशवाहा
जिला सूरजपुर छत्तीसगढ़