सूरजपुर
मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े की पहल पर शिवनंदनपुर बना नगर पंचायत, शिवनंदनपुर को ग्राम पंचायत से नगर पंचायत बनाने मुख्यमंत्री की घोषणा पर भाजपा नेताओं में खुआज मुख्यमंत्री विष्णु देवसाय ने शिवनंदनपुर ग्राम पंचायत को नगर पंचायत बनाने की घोषणा की इस खबर से बिश्रामपुर शहर में खुशियों का माहौल व्याप्त

मुख्यमंत्री विष्णु देवसाय ने शिवनंदनपुर ग्राम पंचायत को नगर पंचायत बनाने की घोषणा की इस खबर से बिश्रामपुर शहर में खुशियों का माहौल है ।
जानकारी के अनुसार लंबे अरसे से ग्राम पंचायत शिवनंदनपुर को नगर पंचायत बनाने की कि मांग ग्राम वासी करते आ रहे है। इस मांग को महिला बाल विकास मंत्री एवं भटगांव विधानसभा क्षेत्र के विधायक लक्ष्मी राजवाड़े ने अपने समर्थको के साथ रायपुर मुख्यमंत्री के निवास पर जा कर ग्राम पंचायत को नगर पंचायत बनाने की मांग की थी जहां मुख्यमंत्री ने महिला बाल विकास मंत्री को शिवनंदनपुर को नगर पंचायत बनाने के आश्वासन दिया था ।आज प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का आगमन जिला मुख्यालय सूरजपुर में हुआ जहां एक महती सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि भटगांव विधानसभा क्षेत्र के विधायक एवं महिला बाल विकास मंत्री लक्ष्मी रजवाड़े की इच्छा है कि शिवनंदनपुर ग्राम पंचायत को नगर पंचायत बनाया जाए हम उनके इच्छा को कद्र करते हुए आज शिवनंदनपुर को नगर पंचायत बनाने की घोषणा करता हूं। इस घोषणा से भाजपाइयों में खुशी की लहर दौड़ गई ।