बांका के भागलपुर-हंसडीहा सड़क मार्ग के रजौन प्रखंड में NH-133 ई के भू-अर्चन के लिए खसरा पंजी बनाने का काम किया जा रहा है। इसी को लेकर डीएम अंशुल कुमार ने चल रहे कामों का जायजा लिया। डीएम ने सभी रैयतों से काम में सहयोग करने का अनुरोध किया है। साथ ही स
.
बुधवार को भी एनएच-133ई के चौड़ीकरण के लिए खसरा पंजी का निर्माण कार्य रजौन प्रखंड में किया जा रहा है। रजौन में यह कार्य बुधवार को चार जगहों पर किया जा रहा है।मधाय,बख्ड्डा बेला, पुनसिया, बनगांव के पास फोरलेन से संबंधित कार्य किया जा रहा है।
चौड़ीकरण के लिए खसरा पंजी का निर्माण काम शुरू
भागलपुर-हंसडीहा सड़क मार्ग एनएच-133 ई के चौड़ीकरण के लिए खसरा पंजी का निर्माण काम शुरू हो गया है। खसरा पंजी निर्माण के बाद ही जमीन अधिग्रहण के एवज में रैयतों को मुआवजा दिया जाएगा। भू-अर्जन शाखा के नोडल पदाधिकारी केशव आनंद ने रजौन सीओ कुमारी सुषमा व उनके टीम के सदस्यों ने कार्य स्थल पर पहुंच कर जमीन को चिह्नित व फोटोग्राफी काम तेजी से कर रहे है।
बताया गया कि जगदीशपुर रायपुरा केमिकल फैक्ट्री से काम शुरू किया गया है। इस काम के दौरान सड़क किनारे स्थित सभी रैयतो को अपनी भूमि पर साक्ष्य के साथ उपस्थित रहने व जिला प्रशासन को सहयोग करने की अपील की है।

मालूम हो कि भागलपुर से भलजोर तक बनने वाले फोरलेन के लिए जमीन अधिग्रहण के लिए सड़क परिवहन व राज मार्ग मंत्रालय रजौन प्रखंड के करीब 25 गांव की 33.57 हेक्टेयर भूमि अधिकरण के लिए प्रकाशन किया गया है। खसरा पंजी निर्माण कार्य शुरू होने से सड़क के दोनों तरफ बसे रैयतों में एक बार पुनः बेचैनी बढ़ गई है। खसरा पंजी निर्माण कार्य में अमीन, फोटोग्राफर, माईकिंग टीम आदि जोरशोर से लगी हुई है।