नेशनल हाइवे 43 में उदयपुर के पास तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार ससुर-दामाद को चपेट में ले लिया। ट्रक की टक्कर से दोनों सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे में ससुर की मौके पर एवं दामाद की हॉस्पिटल में उपचार की मौत हो गई। हादसे के बाद ट्रक का चा
.
जानकारी के मुताबिक, ग्राम मोहनपुर निवासी महेश राम (26) बुधवार को अपने ससुराल ग्राम सोनतराई, उदयपुर आया था। रात करीब 11.15 बजे खाना खाने के बाद महेश राम अपने ससुर बदलू राम (46) के साथ वापस मोहनपुर जाने के लिए बाइक से निकला था। उदयपुर में नेशनल हाइवे 130 में तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें चपेट में ले लिया। ट्रक से टकराकर दोनों बाइक सवार उछलकर दूर जा गिरे। हादसे में बदलू राम की मौके पर मौत हो गई।
घटनास्थल पर बिखरा सामान
दामाद की हॉस्पिटल में मौत, FIR दर्ज घटना की सूचना राहगिरों ने पुलिस को दी। स्थानीय लोगों की मदद से घायल महेश राम को उदयपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में दाखिल किया गया। उपचार के दौरान उसकी भी मौत हो गई।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बाइक को बिलासपुर से अंबिकापुर की ओर जा रही ट्रक ने टक्कर मारी थी। पुलिस द्वारा ट्रक की तलाश के लिए लखनपुर, मणिपुर थाने की पुलिस को सूचना दी गई। ट्रक का पता नहीं चल सका है।
उदयपुर पुलिस ने अज्ञात ट्रक के चालक के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है।