Friday, May 2, 2025
Friday, May 2, 2025
Homeछत्तीसगढNH43 में कार व बाइक में भिड़ंत, तीन की मौत: बेकाबू...

NH43 में कार व बाइक में भिड़ंत, तीन की मौत: बेकाबू कार ने रांग साइड में जाकर बाइक को लिया चपेट में, तीन माह के बच्चे की भी मौत – Ambikapur (Surguja) News


नेशनल हाइवे 43, अंबिकापुर-रायगढ़ मुख्य मार्ग में शुक्रवार सुबह तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार दंपती को सीधे टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार पति-पत्नी एवं तीन माह के बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई। बाइक सवार को टक्कर मारने के बाद कार सड़क किनारे एक घर के

.

जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार सुबह सीतापुर थाना क्षेत्र के पेटला, दमगड़ा निवासी दंपती बाइक में सवार होकर अंबिकापुर की ओर जा रहे थे। नेशनल हाईवे 32 में बिशुनपुर के पास सुबह करीब 8 बजे अंबिकापुर की ओर से तेज रफ्तार में सीतापुर की ओर जा रही मारुती XL 6 कार CG15-EC-0892 ने बाइक को सीधे टक्कर मार दी। बाइक सवार उछलकर सड़क पर गिर गए। बाइक को टक्कर मारने के बाद बेकाबू कार सड़क किनारे स्थित डा. संतोष टोप्पो के घर की दीवार से जा टकराई।

हादसे में बाइक के परखच्चे उड़े

पति-पत्नी एवं बच्चे की मौत हादसे में बाइक सवार पति-पत्नी एवं उनके 3 माह के मासूम बच्चे की मौत हो गई। मृतकों में सुनील लकड़ा (35 साल), अस्मतिया (28 साल) एवं उनका तीन माह का बच्चा शामिल है। परिजवार जनों ने बताया कि तीन माह के बच्चे को निमोनिया हो गया था, जिसका उपचार करने के लिए दंपती बच्चे को लेकर अंबिकापुर जाने के लिए निकले थे।

हादसे में महिला एवं बच्चे की मौके पर मौत

हादसे में महिला एवं बच्चे की मौके पर मौत

डायल 112 की टीम ने तीनों को सीतापुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया।

हादसे में कार सवारों को भी चोटें आई हैं। कार को आमाटोली निवासी संतोष पैकरा चला रहा था। उन्हें भी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सीतापुर में दाखिल किया गया है। हालांकि कार सवारों को गंभीर चोट नहीं आई है।

बाइक चालक युवक की भी मौत

बाइक चालक युवक की भी मौत

तेज रफ्तार के कारण हादसा प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हादसे के दौरान कार की रफ्तार काफी तेज थी। संभवतः कार का चालक नशे की हालत में था और वह कार को नियंत्रित नहीं कर सका। कार ने रांग साइड में आकर बाइक सवार दंपती को चपेट में ले लिया। कार भी सीतापुर क्षेत्र की है। सीतापुर पुलिस मामले की जांच कर रही है।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular