कांकेर जिले में नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) ने नक्सलियों से संपर्क रखने के आरोप में 4 लोगों को गिरफ्तार किया है। एजेंसी ने सुदूर इलाकों आमाबेड़ा से एक, कलमुच्चे से दो और उसेली से एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है।
.
बता दें कि इससे पहले भी एजेंसी इन इलाकों में छापेमारी कर चुकी है। हालांकि, इस कार्रवाई की आधिकारिक पुष्टि अभी तक NIA या कांकेर पुलिस की ओर से नहीं की गई है।
दस्तावेजों की जांच में जुटी NIA
वर्तमान में NIA की टीम ने मौके से जब्त किए गए दस्तावेजों की जांच में जुटी है। गिरफ्तार किए गए लोगों पर नक्सलियों से संपर्क रखने का आरोप है।
नक्सल विरोधी अभियान जारी
इसी क्षेत्र में नक्सल विरोधी अभियान तेज है। सोमवार को कांकेर पुलिस ने मुठभेड़ में 8 लाख रुपए के इनामी नक्सली जतिन मंडावी को मार गिराया था, वहीं मंगलवार को 4 नक्सलियों ने सरेंडर किया है।
जिले में पुलिस की विशेष टीम सक्रिय
इस साल अब तक 14 नक्सलियों को आत्मसमर्पण के लिए प्रेरित किया जा चुका है। पुलिस की विशेष टीमें लगातार नक्सल विरोधी अभियान में सक्रिय हैं।