NIA team inspected the arrangements at Ajmer Dargah | एनआईए टीम ने देखी अजमेर दरगाह की सुरक्षा व्यवस्थाएं: सीसीसीटीवी, एन्ट्री-एग्जिट पॉइंटस सहित गेटों का किया निरीक्षण – Ajmer News

2 Min Read


अजमेर दरगाी में निरीक्षण करते अधिकारी।

अजमेर दरगाह में भारतीय सुरक्षा एजेंसी के अधिकारियों पुलिस व प्नशासन के साथ गुरुवार को दौरा किया। इस निरीक्षण के दौरान दरगाह परिसर के प्रमुख स्थलों का बारीकी से जायजा लिया गया।

.

एजेंसी के वरिष्ठ अधिकारियों ने महफिल खाना, बुलंद दरवाजा, झालरा, मकबरा, अहाता-ए-नूर, पायेती दरवाजा, संदली मस्जिद, लंगर खाना सहित दरगाह के सभी गेटों का मिनट-टू-मिनट निरीक्षण किया।

इसके अलावा पूरे दरगाह क्षेत्र का हवाई और पैदल दौरा कर सुरक्षा की पड़ताल की गई। इस अवसर पर दरगाह कमेटी के नाजिम बिलाल खान और अतिरिक्त जिला कलेक्टर सिटी गजेन्द्रसिंह राठौड़ भी मौजूद रहे।

एजेंसी अधिकारियों को परिसर की व्यवस्थाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी। निरीक्षण के दौरान एजेंसी ने सीसीटीवी कवरेज, एंट्री-एग्जिट पॉइंट्स, भीड़ प्रबंधन क्षेत्रों पर विशेष ध्यान दिया। एक अधिकारी ने बताया कि यह दौरा नियमित सुरक्षा प्रोटोकॉल का हिस्सा है।

(फोटो वीडियो-नजीर कादरी, अजमेर)

………….

पढें ये खबर भी…

RBSE मेन एग्जाम-2026 के आवेदन की डेट में संशोधन:सप्लीमेंट्री स्टूडेन्ट्स 17 सितम्बर तक भरें फार्म; अक्टूबर में ऑनलाइन करक्शन का मौका

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से पूरक परीक्षा 2025 में पास-फेल स्टूडेन्ट्स को ऑनलाइन आवेदन करने एवं मुख्य परीक्षा-2026 के लिए एक अतिरिक्त परीक्षा शुल्क सहित आवेदन करने की लास्ट डेट में संशोधन किया गया है। (पूरी खबर पढें)



Source link

Share This Article
Leave a Comment