Saturday, April 26, 2025
Saturday, April 26, 2025
Homeस्पोर्ट्सNida Dar: पाकिस्तानी खिलाड़ी ने अचानक क्रिकेट से ले लिया ब्रेक, सामने...

Nida Dar: पाकिस्तानी खिलाड़ी ने अचानक क्रिकेट से ले लिया ब्रेक, सामने आई ये बड़ी वजह – India TV Hindi


Image Source : GETTY
निदा डार

पाकिस्तानी महिला टीम की अनुभवी खिलाड़ी निदा डार ने क्रिकेट से ब्रेक लेने का ऐलान किया है। इस बात की जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए दी है। लेकिन अपनी पोस्ट में निदा ने यह नहीं बताया है कि उनका ये ब्रेक कितने दिनों का होगा। वह पाकिस्तान के लिए कप्तानी की जिम्मेदारी भी निभा चुकी हैं।

ब्रेक लिए निदा ने दिया मेंटल हेल्थ का हवाला

निदा डार ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा है कि पिछले कुछ महीनों में व्यक्तिगत और प्रोफेशनल रूप से बहुत कुछ हुआ है, जिसने मेरी मेंटल हेल्थ पर असर डाला है। मैंने ऐसे में खुद पर ध्यान देने के लिए क्रिकेट से ब्रेक लेने का फैसला किया है। मैं सभी से इस दौरान मेरी निजता का सम्मान करने का अनुरोध करती हूं। 

पाकिस्तान को अगस्त में आयरलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज खेलनी है। इसके बाद सितंबर में उसे भारत में होने वाले महिला वर्ल्ड कप 2025 में हिस्सा लेना है, जिसके लिए उसने आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप क्वालीफायर के जरिए क्वालीफाई किया है। ESPNक्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक उनके वर्ल्ड कप के लिए चुने जाने की संभावना नहीं थी। उनकी उम्र 38 साल हो चुकी है और टीम भविष्य की ओर देख रही है। रिपोर्ट में यह बताया गया है कि उन्होंने इस साल की शुरुआत में फिटनेस टेस्ट भी पास नहीं किया था।

पाकिस्तान के लिए अक्टूबर 2024 में खेला था आखिरी मैच

निदा डार पिछले कुछ समय से खराब फॉर्म से जूझ रही थीं और उनके बल्ले से बड़ी पारी देखने को नहीं मिली थी। वह हाल ही में नेशनल महिला टी20 कप में भी नहीं खेली थीं। उन्होंने पाकिस्तान के लिए अपना पिछला मैच अक्टूबर 2024 में दुबई में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था।

पाकिस्तान के लिए वनडे क्रिकेट में बनाए 1500 से ज्यादा रन

निदा डार भले ही अपनी लय में ना हों, लेकिन वह पाकिस्तानी टीम बेहतरीन ऑलराउंडर्स में से एक हैं और उन्होंने लंबे समय तक पाकिस्तानी महिला टीम की अहम कड़ी रही हैं। उन्होंने टीम के लिए 112 वनडे मैचों में 108 विकेट हासिल किए हैं और 1690 रन भी बनाए हैं। इसके अलावा टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में उन्होंने 144 विकेट झटके हैं और 2091 रन बनाए हैं।

Latest Cricket News





Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular