Saturday, May 3, 2025
Saturday, May 3, 2025
Homeबॉलीवुडnikhil advani shares amitabh did the film mohabbatein for one rupee |...

nikhil advani shares amitabh did the film mohabbatein for one rupee | एक रुपए में की थी अमिताभ ने फिल्म मोहब्बतें: फिल्ममेकर निखिल आडवाणी ने शेयर किया किस्सा, बोले- पहले इंडस्ट्री में सिम्पलिसिटी थी


2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

अमिताभ बच्चन ने फिल्म मोहब्बतें के लिए यश चोपड़ा से सिर्फ एक रुपए फीस ली थी। फिल्ममेकर निखिल आडवाणी ने एक्टर के एक रुपए लेने का खुलासा किया। निखिल ने करियर के शुरुआती दौर में यशराज फिल्म्स के साथ काफी काम किया था। हाल ही में निखिल ने सिम्पलिसिटी पर बात करते हुए कहा कि अमिताभ ने यश चोपड़ा से एक फिल्म के लिए ज्यादा फीस की डिमांड की थी क्योंकि उन्हें घर लेना था और यश चोपड़ा उन्हें ज्यादा पैसे देने के लिए मान गए थे। इसलिए दूसरी फिल्म के समय उन्होंने यश से एक रुपए फीस ली थी।

पहले इंडस्ट्री में सिम्पलिसिटी थी- निखिल

फिल्ममेकर निखिल आडवाणी ने रेडियो मिर्ची के साथ बातचीत में अमिताभ बच्चन के एक रुपए फीस लेने का किस्सा शेयर किया। इस दौरान उनसे पूछा गया कि आज के दौर में और पुराने समय में उनको क्या फर्क लगता है, तो उन्होंने कहा कि पहले लोगों में सिम्पलिसिटी थी। उस समय फिल्में रिश्तों की मजबूती पर बनाई जाती थीं। इंडस्ट्री में काफी पारिवारिक माहौल था। लेकिन अब सब कुछ बदल चुका है। आजकल पहले से ही सब कुछ डिसाइड किया जाता है बाद में फिल्म बनती हैं।

फिल्म मोहब्बतें में अमिताभ बच्चन

फिल्म मोहब्बतें में अमिताभ बच्चन

निखिल ने सुनाया अमिताभ और यश का किस्सा

निखिल आडवाणी ने फिर अमिताभ बच्चन और यश चोपड़ा से जुड़ा एक किस्सा शेयर करते हुए सिचुएशन समझाने की कोशिश की। उन्होंने कहा, ‘जब यश चोपड़ा फिल्म सिलसिला बना रहे थे, तो उन्होंने अमित जी से पूछा कि तुम्हें कितनी फीस चाहिए? तो अमित जी ने कहा कि मुझे एक घर खरीदना है, इसलिए मुझे ज्यादा फीस चाहिए। तो यश जी मान गए थे।’

फिल्ममेकर निखिल आडवाणी

फिल्ममेकर निखिल आडवाणी

एक रुपए ली थी अमिताभ ने फीस- निखिल

निखिल आडवाणी ने आगे बताया, ‘फिल्म मोहब्बतें के दौरान जब यश जी ने अमित जी से पूछा कि उन्हें कितने पैसे चाहिए, तो अमित जी ने कहा कि जब मुझे घर लेना था तब मैंने आपसे ज्यादा फीस की डिमांड की थी, और जितनी फीस मैंने मांगी थी, आपने दे दी थी। इसलिए इस बार मैं एक रुपए में फिल्म करूंगा।’

साल 2000 में अमिताभ ने फिल्म मोहब्बतें से कमबैक किया था

साल 2000 में अमिताभ ने फिल्म मोहब्बतें से कमबैक किया था

अमिताभ ने मोहब्बतें से किया कमबैक

अमिताभ बच्चन की फिल्म सिलसिला साल 1981 में रिलीज हुई थी। उस समय एक्टर अपने करियर के पीक पर थे। लेकिन 1990 में उनका करियर धीमा पड़ गया था। जिसके बाद अमिताभ, यश चोपड़ा के घर गए और उनसे काम मांगा। जिसके बाद साल 2000 में अमिताभ ने फिल्म मोहब्बतें से कमबैक किया था।

फिल्म सात हिन्दुस्तानी से की थी करियर की शुरुआत

फिल्म सात हिन्दुस्तानी से की थी करियर की शुरुआत

अमिताभ बच्चन का वर्कफ्रंट

अमिताभ बच्चन ने फिल्म सात हिन्दुस्तानी से अपने करियर की शुरुआत की थी। ये फिल्म साल 1969 में रिलीज हुई थी। हाल ही में अमिताभ बच्चन फिल्म कल्कि 2898 एडी में नजर आए थे।

खबरें और भी हैं…



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular