पटना के नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में एक महिला मरीज की मौत के बाद परिजनों और अस्पताल कर्मचारियों के बीच विवाद हो गया। मृतक की पहचान पटना सिटी निवासी मीना देवी (60) के रूप में हुई है।
.
मीना देवी को दो दिन पहले पैर की चोट के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया था। डॉक्टरों ने उनके पैर का ऑपरेशन करने की सलाह दी थी। ऑपरेशन बुधवार को होना था, लेकिन सोमवार सुबह उनकी अचानक मौत हो गई।
अस्पताल कैंपस में मारपीट का विरोध करते मृतका के परिजन।
विरोध करने पर मारपीट
मृतक के बेटे सतीश कुमार ने बताया कि जब वो मृत्यु प्रमाण पत्र लेने गए, तो डॉक्टर सादे कागज पर सर्टिफिकेट बना रहे थे। इस पर विरोध करने पर डॉक्टरों और कर्मचारियों ने उनके परिवार के सदस्यों के साथ मारपीट की।
स्थानीय लोगों का आरोप है कि अस्पताल के डॉक्टर और कर्मचारियों द्वारा अक्सर मारपीट और दुर्व्यवहार की जाती है। परिजनों ने यह भी बताया है कि जिस जगह पर डॉक्टरों द्वारा उनके साथ मारपीट की घटना हुई है वहां पर सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ है। सीसीटीवी कैमरा के माध्यम से डॉक्टर और अस्पताल के कर्मचारियों की करतूत साफ देखी जा सकती है।
परिजनों को न्याय का आश्वासन
घटना की सूचना मिलते ही आलमगंज थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने परिजनों को न्याय का आश्वासन दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। इस घटना के संबंध में अस्पताल अधीक्षक से संपर्क का प्रयास किया गया, लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया।