Wednesday, April 23, 2025
Wednesday, April 23, 2025
HomeबॉलीवुडNot only 'Simba' but the story of 'Sooryavanshi' will also move forward...

Not only ‘Simba’ but the story of ‘Sooryavanshi’ will also move forward | ‘सिंबा’ ही नहीं ‘सूर्यवंशी’ की कहानी भी आगे बढ़ेगी’: रोहित शेट्टी बोले: ‘सिंघम अगेन’ में दिखे कलाकारों पर आएगा सीक्वल; दीपिका-टाइगर के किरदार भी शामिल


14 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

फिल्ममेकर रोहित शेट्टी का कॉप यूनिवर्स आज हिंदी सिनेमा की सबसे बड़ी फ्रेंचाइजी में गिना जाता है। लेकिन रोहित के मुताबिक, जब उन्होंने 2011 में ‘सिंघम’ बनाई थी, तब उन्हें ये अंदाजा नहीं था कि वो एक ऐसा ब्रांड बना रहे हैं जो सालों तक चलेगा।

हाल ही में गेम चेंजर्स शो में बातचीत करते हुए रोहित ने बताया कि ‘सिंघम’ के बाद जब ‘सिंबा’ की स्क्रिप्ट पर काम हो रहा था, तभी उन्होंने सोचा कि क्यों न इसे एक यूनिवर्स की तरह बनाया जाए। उस दौरान अक्षय कुमार की फिल्म ‘सूर्यवंशी’ का भी प्लान बन चुका था।

रोहित ने कहा, ‘सिंबा का भी पार्ट 2 बनेगा, ‘सूर्यवंशी’ भी आगे बढ़ेगी। और भी लोग जुड़ेंगे और फिल्में बनेंगी इस यूनिवर्स में। इसी वजह से हमने ये यूनिवर्स बनाया है।’

2019 में ही तैयार हो चुका था ‘सिंघम अगेन’ का आइडिया

शेट्टी ने बताया कि जब 2019 में वो ‘सूर्यवंशी’ की शूटिंग कर रहे थे, तब उन्होंने मल्टी-स्टारर फिल्म की प्लानिंग कर ली थी। उस समय ही उन्होंने तय कर लिया था कि नए किरदार कैसे आएंगे और उनकी स्टोरी कैसे आगे बढ़ेगी।

दीपिका और टाइगर सिर्फ स्पेशल अपियरेंस नहीं रोहित शेट्टी ने साफ किया कि ‘सिंघम अगेन’ में दिखने वाले नए एक्टर्स जैसे दीपिका पादुकोण और टाइगर श्रॉफ के लिए आगे भी बड़ी प्लानिंग है।

उन्होंने कहा, ‘ये ऐसा नहीं है कि वो सिर्फ 10-15 मिनट के लिए दिखेंगे और फिर उनका कोई रोल नहीं होगा। उनका अपना जर्नी होगा।’

‘सिंघम अगेन’ में दिखा कॉप यूनिवर्स का पावर

2024 में रिलीज हुई रोहित शेट्टी की फिल्म ‘सिंघम अगेन’ में अजय देवगन, रणवीर सिंह, अक्षय कुमार, टाइगर श्रॉफ, करीना कपूर खान, दीपिका पादुकोण, अर्जुन कपूर और जैकी श्रॉफ जैसे स्टार्स नजर आए। ये फिल्म इस यूनिवर्स की पांचवीं फिल्म है।

खबरें और भी हैं…



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular