Now don’t just study books, learn global level skills; SGSU’s prestigious partnerships will give students direct job opportunities | इम्पैक्ट फीचर: अब सिर्फ किताबी पढ़ाई नहीं, सीखें ग्लोबल लेवल स्किल्स; SGSU प्रतिष्ठित साझेदारियों से छात्रों को मिलेगा सीधे जॉब का मौका

6 Min Read


  • Hindi News
  • Career
  • Now Don’t Just Study Books, Learn Global Level Skills; SGSU’s Prestigious Partnerships Will Give Students Direct Job Opportunities

30 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

क्या आपने कभी सोचा है कि कॉलेज में पढ़ाई पूरी करने के बाद आपको सीधे किसी बड़ी कंपनी में काम करने का मौका मिल जाए? भोपाल की स्कोप ग्लोबल स्किल्स यूनिवर्सिटी (SGSU) ने इसी सपने को सच कर दिखाया है। यह यूनिवर्सिटी सिर्फ डिग्री नहीं देती, बल्कि छात्रों को भविष्य के लिए तैयार करती है।

SGSU ने कई बड़ी कंपनियों और संस्थाओं के साथ हाथ मिलाया है। ये समझौते (MoUs) इसलिए किए गए हैं ताकि छात्रों को उनकी पढ़ाई के दौरान ही असली दुनिया में काम करने का अनुभव मिल सके। https://www.youtube.com/watch?v=q7nWD9IgqJ8

इन साझेदारियों के पीछे एक ही लक्ष्य और सोच है कि SGSU सिर्फ डिग्री बांटने वाली यूनिवर्सिटी नहीं है। यह एक ऐसी जगह है जो छात्रों को भविष्य के लिए सही मायनों में तैयार कर रही है। यह दिखाती है कि अगर शिक्षा को सही तरीके से स्किल और इंडस्ट्री से जोड़ा जाए, तो देश का हर युवा आत्मनिर्भर बन सकता है।Know More: https://www.instagram.com/sgsuniversity/

आइए, जानें कि SGSU ने 8 स्तर पर किसके साथ क्या खास साझेदारियां (MoUs) की है:

1. राष्ट्रीय हिन्दी विज्ञान सम्मेलन में AMPRI और SGSU के बीच समझौता

30-31 जुलाई 2024 को भोपाल में आयोजित राष्ट्रीय हिंदी विज्ञान सम्मेलन 2024 के अवसर पर CSIR-AMPRI और स्कोप ग्लोबल स्किल्स यूनिवर्सिटी के बीच महत्वपूर्ण MoU पर हस्ताक्षर किए गए। इसका उद्देश्य छात्रों के बीच कौशल विकास और रिसर्च को बढ़ावा देना है। इस गरिमामयी अवसर पर उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल, AMPRI निदेशक डॉ. अवनीश श्रीवास्तव, SGSU के कुलाधिपति डॉ. सिद्धार्थ चतुर्वेदी एवं अनेक वैज्ञानिक व बुद्धिजीवी उपस्थित रहे।

2. IBM के साथ मिलकर बन सकते हैं AI और डेटा साइंस एक्सपर्ट्स

आजकल आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) और डेटा साइंस का बहुत क्रेज है। SGSU ने दुनिया की सबसे बड़ी टेक कंपनियों में से एक IBM के साथ मिलकर ऐसे नए कोर्स शुरू किए हैं जो छात्रों को इन आधुनिक तकनीकों में माहिर बना देंगे। इससे उन्हें सीधे बड़ी कंपनियों में नौकरी मिल सकती है। इस MoU के अवसर पर IBM के हरि राम सुब्रमण्यम और Data Gami Services के धवल शाह मुख्य वक्ता रहे। कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों को 125+ देशों में कार्यरत उद्योग विशेषज्ञों से सीखने का अवसर देना है।

3. गीक्स ऑफ गुरुकुल के साथ इंडस्ट्री की तैयारी

गीक्स ऑफ गुरुकुल के साथ साझेदारी से SGSU के कंप्यूटर साइंस और BCA के छात्र सीधे इंडस्ट्री की जरूरतों के हिसाब से पढ़ाई कर रहे हैं। उन्हें ऐसे प्रोजेक्ट्स पर काम करने को मिलेगा, जो उन्हें भविष्य में एक बेहतरीन सॉफ्टवेयर इंजीनियर बना सकें।

4. NIEM के साथ इवेंट मैनेजमेंट में धूम मचाएं

क्या आपको पार्टी या बड़े कार्यक्रम मैनेज करना पसंद है? NIEM (National Institute of Event Management) के साथ मिलकर SGSU ने एक ऐसा कोर्स शुरू किया है, जो आपको इवेंट मैनेजमेंट में एक्सपर्ट बना देगा। पढ़ाई के दौरान ही आपको बड़े लाइव इवेंट्स में काम करने का मौका मिलेगा।

5. पढ़ाई के साथ कमाई: MEPSC का अनोखा प्रोग्राम

MEPSC के साथ मिलकर SGSU ने एक ऐसा कोर्स (Apprenticeship Embedded Degree Program) शुरू किया है जहां छात्र पढ़ाई के साथ-साथ काम भी कर सकते हैं और पैसे भी कमा सकते हैं। यह ‘पढ़ो भी, कमाओ भी’ का बेहतरीन उदाहरण है, जो उन्हें सीधे जॉब मार्केट में उतारता है। ये समझौता विश्व युवा कौशल दिवस और स्किल इंडिया मिशन की 10वीं वर्षगांठ पर आयोजित कौशल चर्चा कार्यक्रम में हुआ, जिसमें माननीय मंत्री गौतम टेटवाल भी उपस्थित रहे।

6. AVGC में वैश्विक स्तर की शिक्षा हेतु MESC के साथ एनिमेशन और गेमिंग में वर्ल्ड क्लास ट्रेनिंग

अगर आप एनिमेशन, गेमिंग या VFX में करियर बनाना चाहते हैं, तो SGSU ने मीडिया और एंटरटेनमेंट सेक्टर स्किल काउंसिल (MESC) के साथ MoU करके सेंटर ऑफ एक्सीलेंस बनाया है। इस केंद्र का उद्घाटन MESC के CEO मोहित सोनी द्वारा किया गया। इसके अंतर्गत AVGC (Animation, VFX, Gaming & Comics) सेक्टर में ट्रेनिंग दी जाएगी। इस साझेदारी से युवा डिजिटल मीडिया, गेम आर्ट डिजाइन और एनिमेशन फिल्म प्रोडक्शन में करियर बना सकेंगे।

7. जर्मनी की यूनिवर्सिटी के साथ ग्लोबल एक्सपोजर

SGSU ने एक प्रतिष्ठित जर्मन यूनिवर्सिटी के साथ भी समझौता किया है। इसका मतलब है कि SGSU के छात्रों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पढ़ने, सीखने और काम करने का मौका मिलेगा। यह उन्हें वैश्विक करियर के लिए तैयार करेगा।

8. पर्यटन विभाग के साथ अजब एमपी को बनाएं गजब

SGSU ने मध्यप्रदेश के पर्यटन विभाग के साथ मिलकर प्रदेश को फिल्म और क्रिएटिव इंडस्ट्री का केंद्र बनाने की पहल की है। अब यहां के युवाओं को फिल्म प्रोडक्शन, स्क्रिप्ट राइटिंग, एडिटिंग जैसी कलाओं में ट्रेनिंग मिलेगी, जिससे वे फिल्म इंडस्ट्री में अपना करियर बना सकेंगे। इस MoU के साइन होने के अवसर पर मुख्यमंत्री मोहन यादव, पर्यटन मंत्री धर्मेंद्र सिंह लोधी, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री विश्वास सारंग सहित अन्य मंत्रीगण व प्रशासनिक अधिकारी मौजूद थे।

2025–26 के लिए एडमिशन शुरू हो चुके हैं, आज ही एप्लिकेशन भरें।

अधिक जानकारी के लिए देखें:👉 https://sgsuniversity.ac.in/

खबरें और भी हैं…





Source link

Share This Article
Leave a Comment