श्रीधाम एक्सप्रेस में चोरी के बाद कुछ गैंग पुलिस ने पकड़े हैं।
ग्वालियर के पास श्रीधाम एक्सप्रेस के AC कोच A-1 में सफर कर रहे एक NRI दंपती के पर्स से 25 लाख रुपए के गहने, यूएस डॉलर और कैश चोरी हो गया। यह घटना 5 फरवरी को दतिया और ग्वालियर के बीच हुई, जिसका पता ग्वालियर स्टेशन पार करने के बाद चला।
.
NRI दंपती ने दिल्ली के निजामुद्दीन स्टेशन पहुंचने के बाद जीआरपी में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद मामला ग्वालियर जीआरपी को सौंपा गया। दंपती एक पारिवारिक शादी समारोह में शामिल होकर नर्मदापुरम से दिल्ली लौट रहे थे। चोरी की सूचना मिलते ही जीआरपी ने कुछ संदेहियों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
स्टेशन के अंदर का दृश्य
यात्रा के दौरान चोरी
जीआरपी के अनुसार, दिल्ली के द्वारका निवासी कन्हैयालाल शाह अपनी पत्नी के साथ श्रीधाम एक्सप्रेस के A-1 कोच की बर्थ नंबर 7 और 9 पर यात्रा कर रहे थे। शाह अमेरिका में नौकरी करते हैं और साढ़ू की बेटी की शादी में शामिल होने के लिए नर्मदापुरम आए थे। 5 फरवरी की रात जब ट्रेन दतिया से ग्वालियर के बीच थी, उसी दौरान उनके पर्स में रखे 25 लाख रुपए के जेवर, 80 यूएस डॉलर और 70 हजार रुपए नकद चोरी कर लिए गए।
ग्वालियर पहुंचने पर जब उनकी पत्नी की नींद खुली, तो उन्होंने देखा कि उनका पर्स खुला हुआ है और जेवरात व अन्य कीमती सामान गायब हैं। उन्होंने तुरंत ट्रेन स्टाफ को जानकारी दी और दिल्ली के निजामुद्दीन स्टेशन पर पहुंचकर FIR दर्ज कराई।
चोरी करने वाले गिरोह पर शक
जीआरपी को संदेह है कि यह काम उन पेशेवर चोरों का है, जो एसी कोच में रिजर्वेशन कराकर यात्रा करते हैं और सोते हुए यात्रियों को निशाना बनाते हैं। ये चोर चोरी करने के बाद अगले स्टेशन पर उतरकर फरार हो जाते हैं।
चोरों ने NRI दंपती के पर्स से 3 सोने के हार सेट, 6 कंगन, 3 एप्पल मोबाइल, एक एप्पल वॉच, 3 सोने की अंगूठियां, एक मंगलसूत्र, कुल 250 ग्राम सोने के गहने, 80 यूएस डॉलर और 70 हजार रुपए नकद चोरी कर लिए।
पहले भी हो चुकी हैं ऐसी घटनाएं
1 दिसंबर को महाकौशल एक्सप्रेस के H-1 कोच में सफर कर रही महिला यात्री आभा मेहरोत्रा के 10 लाख रुपए के डायमंड के जेवरात चोरी हो गए थे। मुजफ्फरपुर निवासी इस महिला का सामान अब तक बरामद नहीं हो सका है। इस मामले में लापरवाही के आरोप में आरपीएफ टीआई संजय आर्या और जीआरपी सब-इंस्पेक्टर एमआर जमरे को सस्पेंड कर दिया गया था।
पुलिस का दावा, जल्द होगा खुलासा
एसपी जीआरपी राहुल लोढ़ा ने बताया कि श्रीधाम एक्सप्रेस में हुई चोरी की जांच जारी है। हमें संदेह है कि यह काम किसी संगठित गिरोह का है, जिसकी जानकारी पुलिस को मिल चुकी है। जल्द ही इस चोरी का खुलासा किया जाएगा।