Thursday, April 17, 2025
Thursday, April 17, 2025
Homeछत्तीसगढNTPC में नौकरी दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी: रायगढ़ में पिता-पुत्र...

NTPC में नौकरी दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी: रायगढ़ में पिता-पुत्र ने 3 लाख 50 हजार रुपए ठगे, न नौकरी लगी न रुपए वापस हुए, FIR दर्ज – Raigarh News


नौकरी लगाने के नाम पर लाखों रुपए की ठगी की गई थी

छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में NTPC में नौकरी लगाने के नाम पर पिता-पुत्र ने ठगी की घटना को अंजाम दिया है। नगद व ऑनलाईन रुपए लेने के बाद न तो नौकरी लगाए और न पीड़ित को रुपए वापस किए। ऐसे में पीड़ित की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज किया है।

.

मिली जानकारी के मुताबिक ग्राम झलमला का रहने वाला कर्मवीर सिंह 31 साल नौकरी की तालाश में था। ऐसे में साल 2023 में पुसौर थाना क्षेत्र के ग्राम महलोई के सुदामा प्रधान से उसकी पहचान हुई।

तब उसने NTPC में नौकरी लगवा देने की बात कही। सुदमा व उसके पिता भरतलाल प्रधान ने उसके साथ धोखाधड़ी करने की साजिश रची और नौकारी लगाने के नाम पर रूपए की डिमांड की।

तब कर्मवीर रुपए देने को तैयार हुआ, तो भरत प्रधान ने अपने पुत्र सुदामा के खाते में 2 अप्रैल 2023 को ऑनलाईन 1 लाख रुपए, 3 अप्रैल को 75 हजार रुपए, 8 अप्रैल को 1 लाख रुपए खाते में डलवाए। इसके अलावा कर्मवीर ने 75 हजार रुपए नगद दिए।

जांच में शिकायत को सही पाए जाने के बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज किया

बाद में करने लगे टलमटोल इस तरह कर्मवीर ने 3 लाख 50 हजार रुपए दिया, लेकिन कई माह बीतने के बाद भी उसे नौकरी नहीं मिली। तब कर्मवीर उन्हें नौकरी के लिए बोला, तो पिता-पुत्र टालमटोल करने लगे। इससे कर्मवीर समझ गया कि वह ठगी का शिकार हो गया है।

शिकायत जांच के बाद अपराध दर्ज इसके बाद कर्मवीर ने मामले की शिकायत पुलिस अधीक्षक से की। जहां शिकायत की जांच करने पर मामले को सही पाया गया और पीड़ित का बयान दर्ज किया गया।

इसके बाद मामले में पिता-पुत्र के खिलाफ धारा 120-B-IPC, 420-IPC का अपराध दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया है।

हिरासत में लेकर पूछताछ कर रहे इस संबंध में जूटमिल थाना प्रभारी प्रशांत राव आहेर ने बताया कि मामले में अपराध दर्ज होने के बाद तत्काल आरोपियों की पतासाजी शुरू की गई।

उसमें से भरतलाल प्रधान को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। उसका पुत्र सुदामा की तलाश की जा रही है। फिलहाल मामले में जांच चल रही है।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular