Monday, December 23, 2024
Monday, December 23, 2024
Homeस्पोर्ट्सNZ vs ENG: न्यूजीलैंड ने अपनी प्लेइंग 11 किया बड़ा बदलाव, टीम...

NZ vs ENG: न्यूजीलैंड ने अपनी प्लेइंग 11 किया बड़ा बदलाव, टीम इंडिया के खिलाफ हीरो रहे इस खिलाड़ी को किया ड्रॉप – India TV Hindi


Image Source : GETTY
विल यंग और केन विलियमसन

NZ vs ENG: न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों टेस्ट सीरीज खेली जानी है। इस सीरीज का पहला मुकाबला 28 नवंबर को खेला जाएगा। सीरीज का पहला मैच क्राइस्टचर्च में खेला जाएगा। इस मुकाबले में न्यूजीलैंड की टीम ने अपनी प्लेइंग 11 में बदलाव किए हैं। टीम के कप्तान टॉम लाथम ने इस बात का ऐलान किया कि इस मैच में केन विलियमसन की वापसी हो रही है। केन की वापसी के कारण उन्होंने एक ऐसे खिलाड़ी को प्लेइंग 11 से बाहर कर दिया है। जिसने भारत के खिलाफ हाल ही में खेली गई टेस्ट सीरीज में कमाल का प्रदर्शन किया था। केन कमर की समस्या के कारण पिछले कुछ महीनों से बाहर चल रहे थे, लेकिन उनकी वापसी से अब टीम और भी मजबूत हो गई है।

प्लेइंग 11 का नहीं किया खुलासा

इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच से पहले न्यूजीलैंड के कप्तान टॉस लेथम ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की है। जहां उन्होंने प्लेइंग 11 को लेकर कुछ खुलासे किए हैं। हालांकि उन्होंने प्लेइंग 11 में शामिल सभी खिलाड़ियों के बारे में नहीं बताया है, लेकिन उन्होंने इस बात का खुलासा किया है कि कौन टीम में वापस आ रहा है और किस प्लेयर को बाहर किया जा रहा है। टॉम लेथम ने बताया कि विल यंग इस मुकाबले में प्लेइंग 11 का हिस्सा नहीं रहेंगे। यंग के लिए उन्हें काफी बुरा लग रहा है। यंग ने भारत के खिलाफ न्यूजीलैंड की ऐतिहासिक 3-0 की जीत में अहम भूमिका निभाई थी। वह इस सीरीज में प्लेयर ऑफ द मैच भी रहे थे।

क्या बोले लेथम

टॉम लेथम ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि यंग ने भारत में शानदार प्रदर्शन किया और हमारे लिए शानदार काम कर रहे हैं, ऐसे में उनके ड्रॉप होने के पीछे उनका प्रदर्शन कारण नहीं है। केन जैसे खिलाड़ी की वापसी से आपकी टीम को मजबूती मिलेगी, क्योंकि वह एक बेहतरीन खिलाड़ी हैं। उन्होंने यंग को लेकर आगे कहा कि वह एक बेहतरीन टीम मैन है और उन्होंने निश्चित तौर पर कुछ भी गलत नहीं किया है। यह एक कठिन निर्णय था, लेकिन जब आप ऐसी स्थिति में होते हैं तो आपको कठिन निर्णय लेने होते हैं और इसका मतलब है कि आपकी टीम अच्छी स्थिति में है।

इंग्लैंड के खिलाफ न्यूजीलैंड की संभावित प्लेइंग 11: टॉम लैथम (कप्तान), डेवोन कॉनवे, केन विलियमसन, रचिन रवींद्र, डेरिल मिशेल, टॉम ब्लंडेल (विकेट कीपर), ग्लेन फिलिप्स, नाथन स्मिथ, मैट हेनरी, टिम साउथी, विल ओ रुरके

यह भी पढ़ें

HBD Suresh Raina: IPL में सुरेश रैना जड़ सकते थे सबसे तेज शतक, लेकिन एक रनआउट ने कर दिया था काम खराब

IPL ऑक्शन ने इस खिलाड़ी के करियर पर लगा दिया सवालिया निशान, फैंस ने दे दिया था भारत के दूसरे सचिन तेंदुलकर का दर्जा

Latest Cricket News





Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular