न्यूजीलैंड बनाम साउथ अफ्रीका
New Zealand Vs South Africa Live Streaming: ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के दूसरे सेमीफाइनल मैच में न्यूजीलैंड के सामने साउथ अफ्रीका की चुनौती होगी। अपने आखिरी ग्रुप स्टेज मैच में टीम इंडिया से हार के बाद न्यूजीलैंड की टीम अपनी कमजोरियों में सुधार करते हुए साउथ अफ्रीका को हराकर फाइनल में जगह बनाना चाहेगी। बांग्लादेश और पाकिस्तान को हराने वाली न्यूजीलैंड की टीम भारत के खिलाफ जीत हासिल नहीं कर सकी थी। भारत के खिलाफ कीवी टीम 250 रनों का टारगेट भी हासिल नहीं कर पाई थी और सिर्फ 205 रनों पर ढेर हो गई थी। ऐसे में कीवी टीम के बल्लेबाज साउथ अफ्रीका के खिलाफ अहम मैच में बेहतर खेल दिखाना चाहेंगे।
दूसरी तरफ, टेम्बा बावुमा की साउथ अफ्रीका ने ग्रुप स्टेज में अफगानिस्तान और इंग्लैंड को बड़े अंतर से हराया था और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच बारिश में धुल गया था। ऐसे में दोनों टीमें गद्दाफी स्टेडियम में टूर्नामेंट का अपना पहला मैच खेलेंगी। हालांकि दोनों टीमों की इस वेन्यू पर हाल ही में पाकिस्तान वनडे ट्राई नेशन सीरीज में भिड़ंत हुई थी। उस मैच में न्यूजीलैंड ने बाजी मारी थी। अब साउथ अफ्रीका के खिलाफ पलटवार करने का मौका है।
NZ vs SA, ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025, दूसरे सेमीफाइनल मैच की डिटेल्स
न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका के बीच ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का दूसरा सेमीफाइनल कब और कहां खेला जाएगा?
न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका के बीच ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का दूसरा सेमीफाइनल मैच बुधवार, 5 मार्च को लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में दोपहर 2:30 बजे शुरू होगा।
न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका के बीच ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का दूसरा सेमीफाइनल लाइव कहां देखें?
न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका के बीच ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के दूसरा सेमीफाइनल मैच का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और स्पोर्ट्स18 नेटवर्क पर किया जाएगा। इस मैच को JioHotstar ऐप और वेबसाइट पर लाइव स्ट्रीम किया जाएगा।
दोनों टीमों का स्क्वॉड इस प्रकार है:
न्यूजीलैंड: विल यंग, डेवोन कॉनवे, केन विलियमसन, डेरिल मिचेल, टॉम लैथम (विकेट कीपर), ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिशेल सेंटनर (कप्तान), नाथन स्मिथ, मैट हेनरी, विलियम ओ’रूर्के, जैकब डफी, काइल जैमीसन, मार्क चैपमैन, रचिन रवींद्र।
साउथ अफ्रीका: टेम्बा बावुमा (कप्तान), टोनी डी जोर्जी, रासी वान डेर डुसेन, एडेन मार्कराम, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, वियान मुल्डर, मार्को जानसन, कैगिसो रबाडा, केशव महाराज, तबरेज शम्सी, ट्रिस्टन स्टब्स, रयान रिकेल्टन, लुंगी एनगिडी, कॉर्बिन बॉश।
Latest Cricket News