रचिन रवींद्र
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का दूसरा सेमीफाइनल मैच दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड के बीच लाहौर में खेला जा रहा है। इस मैच में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबजी करते हुए न्यूजीलैंड को इस मैच में अच्छी शुरुआत मिली है। टीम के सलामी बल्लेबाज रचिन रवींद्र इस मैच में अर्धशतक लगा चुके हैं। अपनी इस अर्धशतकीय पारी के साथ ही उन्होंने एक नया कीर्तिमान अपने नाम कर लिया है।
रचिन रवींद्र ने रचा इतिहास
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ इस मैच में रचिन रवींद्र ने सिर्फ 48 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। इस फिफ्टी के साथ ही वो ICC ODI इवेंट्स में 25 साल या उससे कम उम्र में सबसे ज्यादा 50+ स्कोर बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। ICC ODI इवेंट्स की 13 पारियों में यह रचिन का 7वां 50+ स्कोर है। उन्होंने अक्षीण अफ्रीका के पूर्व ऑलराउंडर जैक कैलिस को पीछे छोड़ा है। कैलिस ने ICC ODI इवेंट्स की 17 पारियों में 6 बार 50+ का स्कोर बनाया था। इस लिस्ट में रचिन से आगे सचिन तेंदुलकर का नाम है। तेंदुलकर ने 16 पारियों में 9 बार 50+ स्कोर बनाया था।
25 वर्ष या उससे कम उम्र में ICC ODI इवेंट्स में सबसे अधिक 50+ स्कोर
- 9 – सचिन तेंदुलकर (16 पारी)
- 7 – रचिन रवींद्र (13 पारी)*
- 6 – जैक कैलिस (17 पारी)
- 6 – उपुल थरंगा (17 पारी)
इस मैच की बात करें तो न्यूजीलैंड की टीम ने 29 ओवर का खेल खत्म होने के बाद 1 विकेट के नुकसान पर 175 रन बना लिए हैं। रचिन ने इस मैच में शानदार पारी खेली है और वहीं केन विलियमसन भी उनका बखूबी साथ दे रहे हैं। उन दोनों की बल्लेबाजी को देखकर ऐसा लग रहा है टीम यहां से आसानी से 300 रन बोर्ड पर लगा देगी। वहीं अगर दक्षिण अफ्रीका को यहां से वापसी करनी है तो उन्हें हर हाल में इन दोनों बल्लेबाजों को आउट करना होगा। न्यूजीलैंड की तरफ से एकमात्र विकेट विल यंग के रूप में गिरा है। यंग 23 गेंदों में 21 रन बनाकर आउट हुए। उनका विकेट लुंगी एनगिडी ने लिया।
यह भी पढ़ें
पाकिस्तान की भयंकर बेइज्जती, मेजबान देश से उठ जाएगी चैंपियंस ट्रॉफी, ताकता रह जाएगा पीसीबी
केन विलियमसन ने 27 रन बनाते ही रचा इतिहास, बने ऐसा करने वाले पहले कीवी खिलाड़ी
Latest Cricket News