Thursday, March 13, 2025
Thursday, March 13, 2025
Homeस्पोर्ट्सNZ vs SA Semifinal: लाहौर में होगी बल्लेबाजों की बल्ले-बल्ले या विकेटों...

NZ vs SA Semifinal: लाहौर में होगी बल्लेबाजों की बल्ले-बल्ले या विकेटों की लगेगी झड़ी – India TV Hindi


Image Source : TWITTER
मिचेल सेंटनर और टेम्बा बावुमा

New Zealand vs South Africa Semifinal: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का दूसरा सेमीफाइनल मैच साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड के बीच 5 मार्च को लाहौर के मैदान पर खेला जाएगा। साउथ अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा हैं। वहीं न्यूजीलैंड के कप्तान मिचेल सेंटनर हैं। दोनों ही टीमें पहले भी एक-एक बार चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीत चुकी हैं और दोनों के पास स्टार प्लेयर्स की फौज है, जो चंद गेंदों में ही मैच का रुख बदल सकते हैं। 

बल्लेबाजों को मिल सकती है मदद

लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम की पिच हमेशा से ही बल्लेबाजों की मददगार मानी जाती है। यहां पर बल्लेबाज खूब रन बनाते हैं और रनों की बरसात कर देते हैं। मिडिल ओवर्स में स्पिनर्स को भी मदद मिल सकती है और तेज गेंदबाज भी हावी हो सकते हैं। लेकिन दूसरी पारी में गेंदबाजी करना बिल्कुल भी आसान नहीं होगा, क्योंकि ओस एक अहम भूमिका अदा करेगी। ऐसे में जो भी कप्तान जीतेगा। वह पहले गेंदबाजी करना चाहेगा। 

लाहौर में अभी तक हो चुके हैं 76 वनडे मैच

लाहौर के मैदान पर अभी तक 76 वनडे मुकाबले हो चुके हैं, जिसमें से पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 38 मैच जीते हैं। वहीं पहले गेंदबाजी करने वाली टीम ने 36 मैचों में बाजी मारी है। इस ग्राउंड पर हाईएस्ट स्कोर चेज करने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलियाई टीम के नाम है। ऑस्ट्रेलिया ने साल 2025 में इंग्लैंड के खिलाफ 352 रनों का स्कोर चेज किया है। 

लाहौर के मैदान पर पाकिस्तान ने बनाया है हाईएस्ट स्कोर

लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में पहली पारी का औसत स्कोर 256 रन और दूसरी पारी का औसत स्कोर 220 रन रहा है। इस ग्राउंड पर हाईएस्ट वनडे टोटल पाकिस्तान ने जिम्बाब्वे के खिलाफ साल 2015 में बनाया था। तब पाकिस्तान ने 375 रन बनाए थे। वहीं सबसे कम वनडे स्कोर बनाने का रिकॉर्ड भी पाकिस्तान के नाम है। पाकिस्तानी टीम साल 2009 में श्रीलंका के खिलाफ 75 रनों पर ऑलआउट हो गई थी।  

यह भी पढ़ें: 

चैंपियंस ट्रॉफी के बीच टीम इंडिया के लिए आई बुरी खबर, नहीं रहे दिग्गज स्पिनर

रोहित शर्मा ही नहीं सचिन तेंदुलकर भी लेंगे ऑस्ट्रेलिया से लोहा, जानिए कितने बजे शुरू होगा मुकाबला

Latest Cricket News





Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular