Afghanistan Cricket Team: अफगानिस्तान को जिम्बाब्वे के खिलाफ तीन वनडे और तीन टी20 मैचों की सीरीज दिसंबर में खेलनी है और अब अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने दोनों सीरीज के लिए स्क्वाड का ऐलान कर दिया है। टीम में स्टार ऑफ स्पिनर मुजीब उर रहमान की वापसी हुई है। वह हाथ में चोट की वजह से बाहर थे। इससे पहले वह नवंबर में अबू धाबी टी10 लीग में खेलते हुए दिखाई दिए थे। वहीं बल्लेबाज जुबैद अकबरी को पहली बार अफगानिस्तान की टी20 टीम में जगह मिली है।
जुबैद अकबरी ने किया शानदार प्रदर्शन
पिछले कुछ समय से जब भी जुबैद अकबरी को मौका मिला है। उन्होंने उसे दोनों हाथों से लपका है। वह अपने खेल से इमर्जिंग एशिया कप टी20 टूर्नामेंट में सभी को प्रभावित करने में सफल रहे थे और अफगानिस्तान-ए के लिए दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले प्लेयर थे। तब उन्होंने चार मैचों में 131.73 की स्ट्राइक रेट से 137 रन बनाए थे। उन्हें डेब्यू करने का मौका भी मिल सकता है, क्योंकि अफगानिस्तानी टीम में चोटिल इब्राहिम जादरान शामिल नहीं हैं। उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ चोट लग गई थी। अब उनके टखने की सर्जरी हो गई है और वह रिकवर हो रहे हैं।
दरवेश रसूली की कप्तानी में जीता है इमर्जिंग एशिया कप
24 साल के युवा खिलाड़ी दरवेश रसूली को भी टीम में मौका मिला है। उनकी कप्तानी में ही अफगानिस्तानी टीम ने इमर्जिंग एशिया कप का खिताब जीता था। वह टीम के लिए 7 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने कुल 51 रन बनाए थे। उन्होंने आखिरी टी20 इंटरनेशनल मैच जनवरी 2024 में खेला था। वहीं युवा स्पिनर नूर अहमद को सिर्फ टी20 टीम में चुना गया है।
चीफ सेलेक्टर ने युवा खिलाड़ियों के लिए कही बड़ी बात
ACB के अंतरिम चीफ सेलेक्टर अहमद शाह ने कहा कि स्पिनर मुजीब उर रहमान को अपनी चोट से उबरते हुए और चयन के लिए उपलब्ध होते हुए देखना एक शानदार एहसास है। वह हमारी टीम का एक अहम सदस्य है और हमें उम्मीद है कि वह अफगानिस्तान के लिए शानदार प्रदर्शन जारी रखेगा। जुबैद अकबरी और दरवेश रसूली न केवल घरेलू क्रिकेट में बल्कि हाल ही में संपन्न एसीसी इमर्जिंग टीम कप में भी लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं, जहां अफगानिस्तान ने खिताब जीता था।
अफगानिस्तान की ODI टीम:
हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), रहमत शाह (उप-कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), इकराम अलीखिल (विकेटकीपर), अब्दुल मलिक, सेदिकुल्लाह अटल, दरवेश रसूली, अजमतुल्लाह उमरजई, मोहम्मद नबी, गुलबदीन नाइब, राशिद खान, नांग्याल खरोती, एएम गजनफर, मुजीब उर रहमान, फजलहक फारूकी, बिलाल सामी, नवीद जादरान और फरीद अहमद मलिक।
अफगानिस्तान की T20I टीम
राशिद खान (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), मोहम्मद इशाक (विकेटकीपर), सेदिकुल्लाह अटल, हजरतुल्लाह जजई, मोहम्मद नबी, दरवेश रसूली, ज़ुबैद अकबरी, गुलबदीन नायब, करीम जनत, अजमतुल्लाह उमरजई, नांग्याल खरोती, मुजीब उर रहमान, नूर अहमद, फजल हक फारूकी, फरीद अहमद और नवीन उल हक।
यह भी पढ़ें:
IPL 2025 Auction: ईशान किशन को मुंबई इंडियंस ने क्यों नहीं खरीदा? कप्तान हार्दिक पांड्या ने खोल दिया राज
पाकिस्तान के खिलाड़ी का बड़ा कारनामा, जिम्बाब्वे के खिलाफ मैच में बनाया खास रिकॉर्ड
Latest Cricket News