Thursday, April 24, 2025
Thursday, April 24, 2025
Homeस्पोर्ट्सODI क्रिकेट में सचिन तेंदुलकर भी हो गए पीछे, सिर्फ 12 रन...

ODI क्रिकेट में सचिन तेंदुलकर भी हो गए पीछे, सिर्फ 12 रन बनाते ही रोहित का सुनहरा कीर्तिमान – India TV Hindi


Image Source : AP
रोहित शर्मा

Rohit Sharma ODI Runs: रोहित शर्मा की गिनती भारत के विस्फोटक बल्लेबाजों में होती है। वह एक बार क्रीज पर सेट हो गए, तो उन्हें रोकना मुश्किल हो जाता है और क्रिकेट की दुनिया में उनसे अच्छा पुल शॉट शायद ही कोई बल्लेबाज लगाता हो। वह वनडे क्रिकेट में तीन दोहरे शतक जड़ने वाले इकलौते बल्लेबाज हैं। इस समय चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में वह टीम इंडिया की अगुवाई कर रहे हैं और बांग्लादेश के खिलाफ मैच में उन्होंने 41 रनों की पारी खेलते हुए 7 चौके लगाए हैं। 

रोहित शर्मा ने किया कमाल

रोहित शर्मा ने बांग्लादेश के खिलाफ मैच में 12 रन बनाते ही वनडे क्रिकेट में अपने 11000 रन पूरे कर लिए हैं। उन्होंने 261 पारियों में ग्यारह हजार वनडे रन बनाए हैं। वह वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 11000 रन पूरे करने के मामले में दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं और सचिन तेंदुलकर को पीछे कर दिया है। सचिन ने वनडे क्रिकेट में 11000 रन 276 पारियों में पूरे किए थे। अब वह तीसरे नंबर पर खिसक गए हैं। पहले नंबर का सिहासन अभी भी विराट कोहली के नाम है। उन्होंने 222 पारियों में ग्यारह हजार वनडे रन बनाए थे। 

वनडे क्रिकेट की सबसे कम पारियों में 11000 रन पूरे करने वाले खिलाड़ी: 

  • विराट कोहली- 222 पारियां
  • रोहित शर्मा- 261 पारियां
  • सचिन तेंदुलकर- 276 पारियां
  • रिकी पोंटिंग- 286 पारियां
  • सौरव गांगुली- 288 पारियां 

ऐसा करने वाले कुल चौथे भारतीय

रोहित शर्मा कुल चौथे भारतीय बल्लेबाज बने हैं, जिन्होंने वनडे क्रिकेट में 11000 या उससे ज्यादा रन बनाए हैं। उनसे पहले सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली, सौरव गांगुली ऐसा कर चुके हैं। सचिन के नाम ही वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड हैं। उन्होंने 463 वनडे मैचों में कुल 18426 रन बनाए हैं, जिसमें 49 शतक शामिल हैं। 

वनडे क्रिकेट में लगा चुके 32 शतक

रोहित शर्मा भारतीय टीम के लिए साल 2007 से ही वनडे क्रिकेट में खेल रहे हैं। करियर के शुरुआती मैचों में वह अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए थे। इसके बाद साल 2013 में ही कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने बड़ा फैसला लेते हुए उन्हें ओपनिंग पर भेजा। इससे उनके करियर में बड़ा बदलाव आया और वह टीम इंडिया के बैटिंग ऑर्डर की अहम कड़ी बन गए। उन्होंने भारतीय टीम के लिए अभी तक 269 वनडे मैचों में कुल 11029 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने टीम इंडिया के लिए 32 शतक और 57 अर्धशतक लगाए हैं। 

यह भी पढ़ें: 

IND vs BAN: जो कोई नहीं कर सका वो मोहम्मद शमी ने कर दिया, टूट गया जहीर खान का महारिकॉर्ड

मोहम्मद शमी ने तोड़ डाला वर्ल्ड रिकॉर्ड, ODI क्रिकेट में दुनियाभर के सभी बॉलर्स से निकले आगे

Latest Cricket News





Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular