Monday, March 31, 2025
Monday, March 31, 2025
Homeछत्तीसगढOLX में विज्ञापन डालकर बुलाया फिर की लूट: बिलासपुर से बाइक...

OLX में विज्ञापन डालकर बुलाया फिर की लूट: बिलासपुर से बाइक लेने पहुंचे युवक के साथ हुई वारदात, आरोपी गिरफ्तार – durg-bhilai News



दुर्ग में लूट की वारदात का अनोखा मामला सामने आया है। यहां आरोपियों ने पहले OLX में बाइक बेचने का विज्ञापन डालकर युवक को अपने जाल में फंसाया। जब युवक उनके पास बाइक लेने पहुंचा तो उन्होंने उससे 80 हजार की लूट की। पुलिस ने तीन नाबालिग आरोपियों को गिरफ्त

.

मोहन नगर पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक बिलासपुर जिला के मस्तूरी थाना अंतर्गत जयराम नगर निवासी लव कुमार जांगड़े (23 साल) ने उसके साथ लूट होने की शिकायत दर्ज कराई है। उसने पुलिस को बताया कि आरोपियों ने 27 मार्च 2025 को OLX की साइट में बाइक बेचने का विज्ञापन डाला था।

विज्ञापन देखकर लव ने आरोपियों को रिप्लाई किया। चैट में दिए नंबर पर उनके बीच 80 हजार रुपए में बाइक का सौदा तय हुआ। 28 मार्च को लव बाइक खरीदने के लिए बिलासपुर से ट्रेन पकड़कर 80 हजार रुपए नगद लेकर दुर्ग पहुंचा था। दुर्ग रेलवे स्टेशन पहुंचने पर उसने ओएलएक्स पर दिए नंबर पर लड़के को फोन किया।

आरोपियों ने पहले से ही युवक को लूटने का प्लान बनाया था। उन्होंने एक लड़के को उसे लेने के लिए रेलवे स्टेशन भेजा। लड़के ने लव को कहा कि वो उसे बाइक वाले तक ले जाएगा। लव उसके साथ बैठ गया। वो लड़का उसे लेकर नगर की तरफ निकला। उसने रास्ते में एक दुकान में रुककर एक सिगरेट ली। इसके बाद नगर के पास बाइक रोककर लव से बोला थोड़ा सिगरेट पी ले फिर आगे चलते हैं।

इससे पहले की लव कुछ समझ पाता वहां पहले से मौजूद दो लड़के चाकू लेकर पहुंच गए। उन्होंने लव के ऊपर चाकू टिका दिया और जान से मारने की धमकी देने लगे। इसके बाद उन्होंने उसकी जेब से 80 हजार रुपए निकाले और फिर अपनी अपनी बाइक से फरार हो गए। लूटे जाने के बाद लव मोहन नगर थाने पहुंचा और मामला दर्ज कराया।

तीन नाबालिग किए गए गिरफ्तार

पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लिया। दुर्ग एसपी जितेंद्र शुक्ला ने इसे 24 घंटे के अंदर क्रैक करने के निर्देश दिए। इसके बाद पुलिस की टीम ने सीसीटीवी कैमरे के आधार पर तीनों की पहचान की और उन्हें गिरफ्तार किया। उनके पास से वारदात में उपयोग की गई बाइक, चाकू और लूट की रकम भी जब्त की गई। सभी आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular