Saturday, April 19, 2025
Saturday, April 19, 2025
Homeस्पोर्ट्सOlympics 2028 में कहां खेले जाएंगे क्रिकेट के मुकाबले? वेन्यू को लेकर...

Olympics 2028 में कहां खेले जाएंगे क्रिकेट के मुकाबले? वेन्यू को लेकर सामने आई बड़ी जा – India TV Hindi


Image Source : GETTY
टीम इंडिया

ओलंपिक में 128 साल बाद क्रिकेट की वापसी होने जा रही है। 2028 में होने वाले ओलंपिक में क्रिकेट को शामिल किया गया, जिसके लिए वेन्यू का ऐलान भी कर दिया गया है। ICC ने मंगलवार को ऐलान किया कि अमेरिका के सदर्न कैलिफोर्निया के पोमोना शहर में खास तौर पर बनाए गए अस्थायी मैदान में सभी मुकाबले खेले जाएंगे। यह वेन्यू लॉस एंजिल्स से करीब 50 किलोमीटर दूर स्थित है। फेयरप्लेक्स नाम से मशहूर 500 एकड़ में फैला हुआ यह एरिया 1922 से लॉस एंजिल्स काउंटी फेयर की मेजबानी कर रहा है।

2028 ओलंपिक में छह टीमें लेंगी हिस्सा

पिछली बार क्रिकेट को ओलंपिक में 1900 में शामिल किया गया था, जहां ग्रेट ब्रिटेन और फ्रांस के बीच मुकाबला हुआ था। इस बार ओलंपिक में क्रिकेट के सभी मुकाबले टी-20 फॉर्मेट में खेले जाएंगे। इसमें मेंस और वुमेंस कैटेगरी में 6-6 टीमें हिस्सा लेंगी। हर टीम में 15 खिलाड़ी होंगे। कुल 90 खिलाड़ी ओलंपिक का हिस्सा बनेंगे। हालांकि अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि, इस ओलंपिक में क्रिकेट के लिए टीमों का क्वालिफिकेशन किस आधार पर किया जाएगा।

2028 ओलंपिक के लिए वेन्यू का ऐलान करते हुए ICC के चेयरमैन जय शाह ने कहा कि वह ओलंपिक 2028 के लिए क्रिकेट वेन्यू की घोषणा का स्वागत करते हैं। यह क्रिकेट को ग्लोबल स्टेज पर ले जाने की दिशा में एक बड़ा कदम है।

2028 ओलंपिक में क्रिकेट के अलावा चार और खेल को किया गया है शामिल

इससे पहले 2024 में खेले गए मेंस T20 वर्ल्ड कप में भी अमेरिका में कुछ अस्थायी स्टेडियम तैयार किए गए थे। न्यूयॉर्क का नसाउ क्रिकेट ग्राउंड जहां भारत-पाकिस्तान मुकाबला हुआ था, वो भी एक अस्थायी क्रिकेट ग्राउंड था जिसे सिर्फ टी-20 वर्ल्ड कप के मैचों के लिए तैयार किया गया था। क्रिकेट LA28 में पांच नए खेलों में शामिल हुआ। इसमें बेसबॉल/सॉफ्टबॉल, फ्लैग फुटबॉल, लैक्रोस (सिक्स) और स्क्वैश शामिल हैं। संभावना जताई जा रही है कि 2032 के ब्रिसबेन ओलंपिक में भी क्रिकेट को शामिल जाएगा।

यह भी पढ़ें

KKR के नाम जुड़ गया ये शर्मनाक रिकॉर्ड, 16 साल के बाद देखना पड़ा ऐसा खराब दिन

संजू सैमसन के निशाने पर होगा ये बड़ा रिकॉर्ड, इस मामले में एमएस धोनी को छोड़ सकते हैं पीछे

 

Latest Cricket News





Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular