Wednesday, May 7, 2025
Wednesday, May 7, 2025
HomeराशिफलOperation Sindoor: व्याघात योग, समय 01:13 एएम, बजी रणभेरी, प्रहाराय सन्निहिताः से...

Operation Sindoor: व्याघात योग, समय 01:13 एएम, बजी रणभेरी, प्रहाराय सन्निहिताः से पाक पर जोरदार हमला, दुश्मन हुआ ढेर


Last Updated:

operation sindoor: भारतीय सेना ने 7 मई को 01:13 एएम पर ऑपरेशन सिंदूर से पहलगाम हमले में मारे गए लोगों का बदला ले लिया. भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के शुभारंभ से पहले ​दुश्मनों को संस्कृत वाक्य से हमले का संकते…और पढ़ें

व्याघात योग में ऑपरेशन सिंदूर.

हाइलाइट्स

  • सेना ने व्याघात योग में ऑपरेशन सिंदूर किया है.
  • व्याघात योग में दुश्मनों पर की कार्रवाई सफल होती है.
  • सेना ने संस्कृत वाक्य से जताया अपना इरादा.

भारतीय सेना ने 7 मई को 01:13 एएम पर ऑपरेशन सिंदूर से पहलगाम हमले में मारे गए लोगों का बदला ले लिया. भारतीय सेना ने पाकिस्तान में स्थित आतंकवादियों के 9 ठिकानों पर जोरदार हमला किया, जिसमें कई आतंकवादियों के हताहत होने की खबरें हैं और आतंक की फैक्ट्रियों को तबाह कर दिया है. भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के शुभारंभ से पहले ​दुश्मनों को संस्कृत वाक्य से हमले का संकते दे दिया. सेना ने अपने सोशल मीडिया एक्स पर प्रहाराय सन्निहिताः, जयाय प्रशिक्षिता संदेश से हमले की रणभेरी बजा दी. उस समय व्याघात योग बना हुआ था.

व्याघात योग में पाक पर हुआ घातक प्रहार
कुमार भास्करवर्मा संस्कृत एवं पुरातनाध्ययन विश्वविद्यालय, नलबारी, असम के ज्योतिषाचार्य डॉ गणेश प्रसाद मिश्र के अनुसार, भारतीय सेना ने जब पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर हमला किया तो उस समय व्याघात योग बना हुआ था. इस योग में दुश्मनों पर घातक प्रहार किया गया. व्याघात योग में आप जो अपने दुश्मनों के खिलाफ कार्रवाई करते हैं, वह सफल सिद्ध होता है.

काव्यप्रकाश में आचार्य मम्मट ने व्याघात के अर्थ को स्पष्ट किया है. उसके अनुसार, किसी दूसरे व्यक्ति ने आपके साथ जैसा व्यवहार किया है, उसी के अनुरूप उसके साथ भी व्यवहार करना व्याघात कहलाता है. पाकिस्तान ने भारत के साथ जैसा किया, वैसा ही उसके साथ व्यवहार किया गया है.

व्याघात योग में ही हुआ था बालाकोट एयर स्ट्राइक
ज्योतिषाचार्य डॉ मिश्र ने बताया कि भारत ने जब 26 फरवरी 2019 को बालाकोट में एयर स्ट्राइक किया था, तो उस समय भी यही व्याघात योग बना था. व्याघात योग में भारतीय वायु सेना के लड़ाकू जहाजों ने पाकिस्तान में घुसकर हमला किया था और आतंकी ठिकानों को सफलतापूर्वक निशाना बनाया था.

सेना ने इस संस्कृत वाक्य से जताया अपना इरादा
भारतीय सेना ने पहलगाम हमले का बदला लेने की कार्रवाई की शुरूआत संस्कृत के शब्द प्रहाराय सन्निहिताः, जयाय प्रशिक्षिता से की. देर रात 1:13 एमए पर जब पूरा पाकिस्तान नींद की आगोश में था, तब भारत ने दुश्मनों के​ खिलाफ रणभेरी बजा दी.





Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular