Friday, April 18, 2025
Friday, April 18, 2025
HomeबॉलीवुडOscar-nominated Iron Man 2 star Mickey Rourke admits his career is in...

Oscar-nominated Iron Man 2 star Mickey Rourke admits his career is in the toilet | तंगहाली से जूझ रहे ‘आयरन मैन 2’ के विलेन: मिकी राउरके बोले- एक्टिंग करियर हो चुका है बर्बाद, मेरे ऊपर करोड़ों का कर्ज है


29 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

साल 2010 में आई हॉलीवुड फिल्म ‘आयरन मैन 2’ में विलेन का किरदार निभाने वाले एक्‍टर मिकी राउरके ने अपने करियर को लेकर बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि उन्‍हें कोई भी फिल्‍म ऑफर नहीं हो रही है, जिस कारण वह तंगहाली से जूझ रहे हैं। इतना ही नहीं उन्‍हें लगता है कि उनका एक्‍ट‍िंग करियर भी तबाह हो चुका है।

हॉलीवुड स्टार मिकी राउरके इन दिनों रियलिटी शो ‘बिग ब्रदर’ में नजर आ रहे हैं। इस दौरान उन्होंने बताया कि बीते कई साल से उन्हें असफलताओं का सामना करना पड़ रहा है। COVID महामारी और फिर सात महीने की एक्‍टर्स की हड़ताल के बाद उनके पास अपने बिलों का भुगतान करने के लिए भी पैसे नहीं थे। ऐसे में उन्‍होंने बैंक से $500,000 यानी करीब 4.30 करोड़ रुपए का कर्ज लिया। इसके बाद भी जब कहीं से कोई काम नहीं मिला तो उन्हें ‘बिग ब्रदर’ शो में हिस्सा लेना पड़ा। वरना उनके पास एक घटिया फिल्‍म का ऑफर ही बचा था।

मिकी ने कहा, ‘मेरा करियर बिल्कुल बर्बाद हो चुका है। अब मुझे ए-लिस्ट फिल्मों में काम नहीं मिल रहा है। इसका जिम्मेदार भी मैं खुद को ही मानता हूं। मैंने अपने जीवन में बहुत सारी गलतियां की हैं, जिस कारण मेरा खुद का जहाज डूब गया है। इसके लिए कोई और नहीं बल्कि मैं ही दोषी हूं।

हालांकि, मैं दूसरा मौका पाने की उम्मीद कर रहा हूं। मैं चाहता हूं कि निर्देशक मुझे मेरे पुराने नाम या छवि से नहीं, बल्कि आज मैं जो हूं, उस नजर से देखें।

बिग ब्रदर के बारे में बात करते हुए मिकी ने कहा कि इस शो के बारे में उन्हें कुछ भी नहीं पता था। उन्होंने सोचा था कि वे घर में सिर्फ चार दिन ही रहेंगे।

श‍िल्‍पा शेट्टी ने 2005 में जीता था ‘ब‍िग ब्रदर’ शो

बिग ब्रदर’ वही शो है, जिसकी तर्ज पर भारत में सलमान खान द्वारा होस्ट किया जाने वाला ‘बिग बॉस’ आता है। ‘बिग ब्रदर’ शो की चर्चा भारत में तब हुई थी, तब 2007 में एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी ने इस शो को जीता था। वहीं, साल 2008 में ‘द रेसलर’ फिल्म के लिए मिकी राउरके को ऑस्कर में नॉमिनेट किया गया था।

खबरें और भी हैं…



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular