Sunday, January 19, 2025
Sunday, January 19, 2025
Homeस्पोर्ट्सPAK vs WI: पाकिस्तान की धरती पर हुआ करिश्मा, 22 साल पुराना...

PAK vs WI: पाकिस्तान की धरती पर हुआ करिश्मा, 22 साल पुराना कीर्तिमान हुआ ध्वस्त – India TV Hindi


Image Source : AP
पाकिस्तान बनाम वेस्टइंडीज

PAK vs WI, 1st Test DAY 2: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले पाकिस्तान की टीम अपने घर में वेस्टइंडीज के साथ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है। मुल्तान में खेले जा रहे पहले टेस्ट में पहले दिन बारिश के कारण खेल काफी देर से शुरू हुआ। ऐसे में सिर्फ 41.3 ओवर का खेल ही हो सका। पहले दिन का खेल खत्म होने तक पाकिस्तान ने 4 विकेट खोकर 143 रन बनाए। इसके बाद दूसरे दिन पाकिस्तान की टीम महज 230 रनों पर ढेर हो गई।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की बल्लेबाजी बुरी तरह फेल हो गई। सऊद शकील और विकेटकीपर-बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान को छोड़कर किसी ने भी क्रीज पर वक्त बिताने की जहमत नहीं उठाई। शकील ने 84 और रिजवान ने 71 रनों की पारी खेली जिसकी बदौलत पाकिस्तान अपनी पहली पारी में 200 से ऊपर का स्कोर बनाने में कामयाब रही। वेस्टइंडीज की ओर से जेडन सील्स और जोमेल वार्रिकानने 3-3 विकेट अपने नाम किए। केविन सिंक्लेयर ने 2 विकेट अपने नाम किए जबकि गुडाकेश मोती को एक सफलता मिली।

वेस्टइंडीज ने टेक दिए घुटने 

पाकिस्तान के 230 रनों के जवाब में वेस्टइंडीज का आगाज भी बेहद खराब रहा। आधी टीम 34 रन पर ही पवेलियन लौट गई। इसके बाद पुछल्ले बल्लेबाजों ने टिकने की कोशिश की लेकिन पाकिस्तानी स्पिनर नोमान अली और साजिद खान ने मिलकर मेहमान टीम को 34.2 ओवरों में महज 137 रनों पर समेट दिया। नोमान ने 5 विकेट अपने नाम किए जबकि साजिद ने 4 बल्लेबाजों का शिकार किया। अबरार अहमद को 1 सफलता मिली। इसके बाद पाकिस्तान की दूसरी पारी का आगाज हुआ और टीम ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 3 विकेट खोकर 109 रन स्कोरबोर्ड पर लगा दिए थे। 

इस पहले टेस्ट के दूसरे दिन कुल 19 विकेट गिरे और इसके साथ ही पाकिस्तान की धरती पर टेस्ट क्रिकेट में नया कीर्तिमान बन गया। दरअसल, पाकिसतान के क्रिकेट के इतिहास में पहली बार हुआ है जब किसी टेस्ट मैच के एक ही दिन के खेल में इतने ज्यादा विकेट गिरे हैं। इससे पहले पाकिस्तान में टेस्ट मैच के एक दिन के खेल में कुल 18 विकेट गिरे थे। ये घटना साल 2003 में पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश टेस्ट मैच के दूसरे दिन देखने को मिली थी। इसमें एक ही दिन में कुल 18 विकेट गिरे थे। 

पाकिस्तान में एक दिन के खेल में गिरने वाले सबसे ज्यादा विकेट

  • 19 – पाकिस्तान बनाम वेस्टइंडीज, मुल्तान, 2025 (दूसरा दिन)*
  • 18 – पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश, मुल्तान, 2003 (दूसरा दिन)
  • 16 – पाकिस्तान बनाम वेस्टइंडीज, कराची, 1998 (तीसरा दिन)
  • 16 – पाकिस्तान बनाम इंग्लैंड, मुल्तान, 2024 (तीसरा दिन)

Latest Cricket News





Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular