8 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
श्वेता तिवारी की बेटी और एक्ट्रेस पलक तिवारी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। इसी बीच उनका एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वे पैपराजी से इरिटेट होती हुई नजर आ रही हैं।
दरअसल, पलक तिवारी मुंबई एयरपोर्ट पर पहुंची थीं, तभी पैपराजी ने उनसे यह सवाल पूछा, ‘आपको पलक कहें या अनन्या पांडे?’ हालांकि, पलक ने इस सवाल को नजरअंदाज करते हुए कोई रिएक्शन नहीं दिया।
इसके बाद, पलक के एक्सप्रेशन को देखकर एक पैपराजी ने उनसे पूछा, ‘क्या आप नाराज हैं?’ इस पर पलक ने जवाब दिया, ‘आप लोग हमेशा ऐसे क्यों बोलते हो?’ फिर पैपराजी ने उनकी अपकमिंग फिल्म ‘भूतनी’ के बारे में पूछा, जिसका ट्रेलर आने वाला है। इस पर पलक हंसते हुए सिर हिलाती हैं और वहां से चली जाती हैं।

सलमान खान की फिल्म से किया था डेब्यू
साल 2023 में सलमान खान स्टारर ‘किसी का भाई किसी की जान’ से पलक तिवारी ने डेब्यू किया था। फिल्म में पूजा हेगड़े, वेंकटेश, भूमिका चावला, जगपति बाबू, विजेंदर सिंह, राघव जुयाल, जस्सी गिल, सिद्धार्थ निगम, शहनाज गिल, पलक तिवारी, विनाली भटनागर और सतीश कौशिक भी नजर आए थे।
‘भूतनी’ में दिखाई देंगी पलक
वहीं, अब जल्द ही पलक फिल्म ‘भूतनी’ में दिखाई देंगी, जिसमें संजय दत्त, मौनी रॉय, सनी सिंह, आसिफ खान और बेयॉनिक भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं। यह फिल्म 18 अप्रैल, 2025 को रिलीज होने वाली है। रिपोर्ट्स की मानें तो इसका ट्रेलर 30 मार्च को सिनेमाघरों में सलमान खान की सिकंदर के साथ जोड़ा जाएगा।