Last Updated:
Palmistry in hindi: बुध पर्वत जिसके बारे में हस्तरेखा शास्त्र कहता है कि जिस व्यक्ति की हथेली में बुध पर्वत होता है, उसके हाथ पर ही उसका चिन्ह बहुत प्रभावी होता है.
क्या आपके हाथ में भी ऐसा है बुध पर्वत! तो खुश रहिए, आपको मिलेगा करियर, पैसा और नाम सबकुछ
हाइलाइट्स
- उभरा बुध पर्वत मेहनती और बुद्धिमान बनाता है.
- वर्गाकार निशान नियम तोड़ने की चेतावनी है.
- सूर्य पर्वत की ओर झुका बुध पर्वत शुभ संकेत है.
Palmistry in hindi: हस्तरेखा शास्त्र में व्यक्ति की हथेली को देखकर आसानी से उसके भविष्य के बारे में पता लगाया जा सकता है. फिर चाहे उसके करियर के बारे में पता लगाना हो या फिर उसके जॉब, पैसा, शादी से संबंधित कई बातें हों, उसके बारे में भी आसानी से जाना जा सकता है. बता दें कि व्यक्ति की हथेली पर मौजूद पर्वत भी उनके बारे में बहुत कुछ बयां करते हैं.
इन्हीं में से एक है बुध पर्वत जिसके बारे में हस्तरेखा शास्त्र कहता है कि जिस व्यक्ति की हथेली में बुध पर्वत होता उसके हाथ पर ही उसका चिन्ह बहुत प्रभावी होता है. ऐसे में आइए ज्योतिषाचार्य व वास्तु सलाहकार डॉ अरविंद पचौरी से जानते हैं बुध पर्वत की स्थिति और आकार के बारे में कि ये जातक के बारे में किन-किन रहस्यों के बारे में बताते हैं.
उभरा हुआ और स्पष्ट बुध पर्वत
अगर आपकी हथेली में बुध पर्वत स्पष्ट, उभरा और संतुलित रूप में नजर आता है तो समझ लीजिए कि आप भाग्यशाली हैं. ऐसे लोग मेहनती, बुद्धिमान और योजनाबद्ध जीवन जीने वाले होते हैं. वे जो भी काम हाथ में लेते हैं उसे सफलता तक पहुंचाकर ही दम लेते हैं. उनकी मेहनत उन्हें कभी पैसों की कमी महसूस नहीं होने देती.
सामान्य से अधिक उभरा हो बुध पर्वत
अगर बुध पर्वत सामान्य से अधिक उभरा हुआ हो तो यह संकेत देता है कि व्यक्ति चतुर तो होता है लेकिन दूसरों के साथ जुड़ने में थोड़ा हिचकिचाता है. ऐसे लोग अपने दिमाग की तेज़ी से सभी को चौंका सकते हैं पर उनके रिश्तों में स्थायित्व की कमी हो सकती है.
बुध पर्वत पर वर्गाकार का निशान
यदि बुध पर्वत पर वर्गाकार निशान बना हो तो यह चेतावनी देता है कि व्यक्ति नियमों को तोड़ने का खतरा उठा सकता है. ये समाज से अलग सोच रखते हैं और आम लोगों से थोड़ा अलग रहना पसंद करते हैं.
यह भी पढ़ें- Geeta Updesh: जब दिल-दिमाग पर हावी होने लगे क्रोध, तो अपनाएं गीता के ये 5 उपदेश, दिमाग को करेंगे स्थिर और शांत
साफ-सुथरा हो बुध पर्वत
जिनके हाथ में बुध पर्वत साफ-सुथरा और सधा हुआ हो, वे मौके को भांपने में माहिर होते हैं. चाहे व्यापार हो या मनोविज्ञान, ऐसे लोग हर क्षेत्र में अपनी एक अलग पहचान बनाते हैं. उनकी सोच नई होती है और बातों में असर होता है जिससे वे दूसरों को भी प्रेरित कर देते हैं.
सूर्य पर्वत की तरफ झुका हो
यदि बुध पर्वत सूर्य पर्वत की ओर झुका हो तो यह अत्यंत शुभ संकेत है. ऐसे लोग विज्ञान या साहित्य में ऊंचाइयों तक पहुंच सकते हैं. इन्हें सफलता आसानी से मिल जाती है.