Panchak November 2024: ज्योतिष शास्त्र (Astrology) में कई चीजों का जिक्र किया गया है, जो व्यक्ति लिए अशुभ दोनों ही होते हैं। इन्हीं में एक पचंक (Panchak) भी है, जो हर महीने 4 या 5 दिनों के लिए लगता है और यह बहुत ही अशुभ माना जाता है। साथ ही इस दौरान कुछ कामों को करना वजिर्त भी माना गया है, क्योंकि उसका बुरा असर व्यक्ति के जीवन पर पड़ता है, वहीं अगर यह शनिवार (Saturday) के दिन शुरू हो रहा है, तो यह और भी खतरनाक होता है। इसलिए इसे मृत्यु पंचक (Death Panchak) भी कहा जाता है। तो चलिए जानते हैं कि यह कब से कब तक रहेगा और इस दौरान किन कामों को भूलकर भी नहीं करना चाहिए?
ज्योतिष शास्त्र (Astrology) के मुताबिक जब चंद्रमा धनिष्ठा, शतभिषा, पूर्वा भाद्रपद, उत्तरा भाद्रपद और रेवती नक्षत्र में प्रवेश करता है, तो यह पंचक का निर्माण करता है। वहीं सप्ताह के जिस दिन पंचक आरंभ होता है, उसकी के हिसाब से इसके अच्छे या बुरे असर की जानकारी मिलती है। ऐसे में नवंबर माह में पंचक शनिवार (Kab Se Shuru Ho Raha Hai Panchak) से शुरू हो रहा है, जो मृत्यु पंचक के नाम से जाना जाता है। ऐसे में इस दौरान कुछ कामों को करने से बचें।
हिंदू पंचांग के मुताबिक नवंबर (November Panchak 2024) माह में पंचक की शुरुआत शनिवार 9 नवंबर, 2024 की रात 11 बजकर 27 मिनट से होगी, जो गुरुवार 14 नवंबर की सुबह 3 बजकर 11 मिनट पर समाप्त हो जाएगी। ऐसे में इस दौरान कुछ कामों को करने से बचना चाहिए, आइए उनके बारे में जानते हैं।