Last Updated:
aaj ka panchang 24 january 2025: शुक्रवार के दिन सर्वार्थ सिद्धि योग बना है. इस दिन स्वर्ग की भद्रा है. शुक्रवार के दिन व्रत रखकर माता लक्ष्मी की पूजा करते हैं. इस दिन माघ कृष्ण दशमी तिथि, अनुराधा नक्षत्र, वृद्…और पढ़ें
आज का पंचांग, 24 जनवरी 2025: शुक्रवार के दिन सर्वार्थ सिद्धि योग बना है. इस दिन माघ कृष्ण दशमी तिथि, अनुराधा नक्षत्र, वृद्धि योग, विष्टि करण, पश्चिम का दिशाशूल और वृश्चिक राशि का चंद्रमा है. शुक्रवार का व्रत सर्वार्थ सिद्धि योग में है. इस योग में किए गए शुभ कार्य करने से वह सफल सिद्ध होता है. इस दिन स्वर्ग की भद्रा भी है. लेकिन इसका दुष्प्रभाव धरती पर नहीं होगा. शुक्रवार के दिन व्रत रखकर माता लक्ष्मी की पूजा करते हैं. शाम को प्रदोष काल में माता लक्ष्मी को लाल सिंदूर, लाल गुलाब, कमल, अक्षत्, कमलगट्टा, पीली कौड़ियां, धूप, दीप, गंध आदि अर्पित करके पूजन करें. फिर माता लक्ष्मी को खीर, बताशे, दूध से बनी सफेद मिठाई आदि का भोग लगाए. श्रीसूक्त या कनकधारा स्तोत्र का पाठ करें. लक्ष्मी कृपा से आपके धन और संपत्ति में बढ़ोत्तरी होगी.
यदि आपकी कुंडली में शुक्र दोष है तो आपको शुक्रवार व्रत के साथ शुक्र के बीज मंत्र का जाप करना चाहिए. शुक्रवार के दिन सफेद कपड़े पहनें और इत्र लगाएं. इस उपाय से आपका शुक्र मजबूत होगा. इसके अलावा शुक्रवार के दिन मोती, चीनी, दूध, चावल, सफेद कपड़े आदि का दान करना भी लाभकारी होता है. शुक्र के शुभ प्रभाव से व्यक्ति के जीवन में सुख और सुविधाएं बढ़ती हैं. शुक्र का शुभ रत्न हीरा है, लेकिन यह सभी नहीं पहन सकते हैं. आप ओपल पहन सकते हैं. दैनिक पंचांग से जानते हैं शुक्रवार के मुहूर्त, राहुकाल, भद्रा, दिशाशूल, सूर्योदय, चंद्रोदय, चौघड़िया समय आदि.
आज का पंचांग, 24 जनवरी 2025
आज की तिथि- दशमी – 07:25 पी एम तक, उसके बाद एकादशी
आज का नक्षत्र- अनुराधा – 07:07 ए एम, जनवरी 25 तक, फिर ज्येष्ठा
आज का करण- विष्टि – 07:25 पी एम तक, उसके बाद बव – पूर्ण रात्रि तक
आज का योग- वृद्धि – 05:09 ए एम, जनवरी 25 तक, फिर ध्रुव
आज का पक्ष- कृष्ण
आज का दिन- शुक्रवार
चंद्र राशि- वृश्चिक
सूर्योदय-सूर्यास्त और चंद्रोदय-चंद्रास्त का समय
सूर्योदय- 07:13 ए एम
सूर्यास्त- 05:54 पी एम
चन्द्रोदय- 03:33 ए एम, जनवरी 25
चन्द्रास्त- 01:00 पी एम
आज के शुभ मुहूर्त और योग
सर्वार्थ सिद्धि योग: 07:13 ए एम से 07:07 ए एम, जनवरी 25
ब्रह्म मुहूर्त: 05:26 ए एम से 06:20 ए एम
अमृत काल: 07:52 पी एम से 09:36 पी एम
अभिजीत मुहूर्त: 12:12 पी एम से 12:55 पी एम
विजय मुहूर्त: 02:20 पी एम से 03:03 पी एम
दिन का शुभ चौघड़िया मुहूर्त
चर-सामान्य: 07:13 ए एम से 08:33 ए एम
लाभ-उन्नति: 08:33 ए एम से 09:53 ए एम
अमृत-सर्वोत्तम: 09:53 ए एम से 11:13 ए एम
शुभ-उत्तम: 12:33 पी एम से 01:53 पी एम
चर-सामान्य: 04:34 पी एम से 05:54 पी एम
रात का शुभ चौघड़िया मुहूर्त
लाभ-उन्नति: 09:13 पी एम से 10:53 पी एम
शुभ-उत्तम: 12:33 ए एम से 02:13 ए एम, जनवरी 25
अमृत-सर्वोत्तम: 02:13 ए एम से 03:53 ए एम, जनवरी 25
चर-सामान्य: 03:53 ए एम से 05:33 ए एम, जनवरी 25
अशुभ समय
राहुकाल- 11:13 ए एम से 12:33 पी एम
गुलिक काल- 08:33 ए एम से 09:53 ए एम
यमगण्ड- 03:14 पी एम से 04:34 पी एम
दुर्मुहूर्त- 09:21 ए एम से 10:04 ए एम, 12:55 पी एम से 01:37 पी एम
भद्रा- 07:13 ए एम से 07:25 पी एम
भद्रा का वास- स्वर्ग में
दिशाशूल- पश्चिम
रुद्राभिषेक के लिए शिववास
क्रीड़ा में – 07:25 पी एम तक, फिर कैलाश पर.
January 23, 2025, 19:13 IST
Panchang: सर्वार्थ सिद्धि योग में शुक्रवार व्रत, जानें मुहूर्त, भद्रा, राहुकाल