Wednesday, April 16, 2025
Wednesday, April 16, 2025
Homeबॉलीवुडpaparazzi call bharti singh ubli hui Madhuri Dixit | माधुरी बनीं भारती...

paparazzi call bharti singh ubli hui Madhuri Dixit | माधुरी बनीं भारती तो पैपराजी ने किया भद्दा कमेंट: बोले- उबली हुई माधुरी दीक्षित; कॉमेडियन ने भी मजेदार अंदाज में दिया करारा जवाब


5 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

कॉमेडियन भारती सिंह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह फिल्म ‘हम आपके हैं कौन’ की माधुरी दीक्षित के गेटअप में नजर आ रही हैं। इस दौरान एक पैपराजी ने उन पर भद्दा कमेंट करते हुए उन्हें ‘उबली हुई माधुरी दीक्षित’ कह दिया। हालांकि, भारती ने भी मजेदार अंदाज में उन्हें करारा जवाब दिया।

भारती पर पैपराजी का भद्दा कमेंट

वीडियो में देखा जा सकता है कि भारती सिंह ने फिल्म ‘हम आपके हैं कौन’ के पॉपुलर सॉन्ग ‘दीदी तेरा देवर दीवाना’ में माधुरी दीक्षित के लुक को रीक्रिएट करते हुए नीले रंग की साड़ी पहनी है। लेकिन जैसे ही वह पैपराजी के सामने पोज देने आती हैं तो उनकी बॉडी शेमिंग करते हुए उन्हें ‘उबली हुई माधुरी दीक्षित’ कहा जाता है।

हालांकि भारती भी चुप नहीं रहतीं और तुरंत मजेदार अंदाज में जवाब देती हैं कि ‘किसने बोला उबली हुई माधुरी दीक्षित? अरे ये देखिए, उबले हुए नहीं हैं, फ्राई किए हुए हैं। बोल नहीं सकते तुम भी ना…।’

पैपराजी पर भड़के भारती के फैंस

वीडियो सामने आने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स भड़क उठे। उन्होंने पैपराजी को जमकर फटकार लगाई और कहा कि यह कमेंट कितना भद्दा और अपमानजनक था। यूज़र्स का कहना है कि भारती सुंदर हैं और साड़ी को बहुत ही अच्छे तरीके से कैरी करती हैं। एक यूजर ने लिखा, “भारती ने इस बात को पॉजिटिव तरीके से मजाक में लिया, यही एक सच्चे कॉमेडियन की पहचान है।’, इसके अलावा कई अन्य यूजर्स ने भी भारती की तारीफ की है।

बता दें कि ‘लाफ्टर शेफ्स 2’ में पिछले कुछ समय से बॉलीवुड थीम पर एपिसोड्स पेश किए जा रहे हैं। इसी दौरान भारती सिंह ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ के गेटअप में भी नजर आ चुकी हैं।

खबरें और भी हैं…



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular