Thursday, March 13, 2025
Thursday, March 13, 2025
HomeबॉलीवुडPariksha Pe Charcha Episode 2 Deepika padukone to address students on 10...

Pariksha Pe Charcha Episode 2 Deepika padukone to address students on 10 AM | परीक्षा पे चर्चा एपिसोड 2: दीपिका बोलीं- मैं भी डिप्रेशन में थी, इसे छिपाना नहीं बताना चाहिए; बच्‍चों के साथ खेला 5-4-3-2-1 गेम



8 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

डिप्रेशन ऐसी चीज है जिसे देख नहीं सकते

दीपिका ने कहा- हम तैयारी कर सकते हैं, सो सकते हैं, एक्सरसाइज करें, मेडिटेशन करें। स्कूल, स्कूल के बाद स्पोर्ट्स, मॉडलिंग और फिर फिल्में। एक दिन आया कि काम करते-करते मैं बेहोश हो गई। मुझे पता चला कि डिप्रेशन में थी।

ये ऐसी चीज थी, जो हम देख नहीं सकते। बहुत टाइम तक किसी से शेयर नहीं किया। मम्मी आई और जिस दिन वो लोग जा रहे थे, तो मैं रोने लगी। उन्होंने जब पूछा तो मैंने बताया कि मैं हताश और निराश महसूस कर रही हूं। मेरी मां ने एक साइकलॉजिस्ट को फोन करने को कहा।

जैसे ही मैंने बात की तो मैं काफी हल्का महसूस करने लगी। डिप्रेशन कभी भी किसी को भी हो सकता है। आप बात कीजिए आपके कंधों से बहुत बड़ा बोझ हट जाएगा।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular