Sunday, April 13, 2025
Sunday, April 13, 2025
Homeस्पोर्ट्सPBKS और CSK के बीच ऐसा है हेड टू हेड रिकॉर्ड, जानें...

PBKS और CSK के बीच ऐसा है हेड टू हेड रिकॉर्ड, जानें किसका पलड़ा भारी – India TV Hindi


Image Source : INDIA TV
पंजाब बनाम चेन्नई

PBKS vs CSK Head to head Record: IPL 2025 में 8 अप्रैल को 2 मुकाबले खेले जाएंगे। पहले मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम कोलकाता के घर में खेलने उतरेगी जबकि शाम को खेले जाने वाले दूसरे मुकाबले में पंजाब किंग्स (PBKS) की टीम चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की मेजबानी करेगी। ये मुकाबला महाराजा यादवेंद्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। IPL 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। टीम लगातार संघर्ष कर रही है। चेन्नई की नजरें पंजाब के घर में जीत की पटरी पर वापस लौटने की होंगी। 

दूसरी तरफ, सीजन के अपने पहले घरेलू मैच में हार का सामना करने के बाद श्रेयस अय्यर की अगुवाई वाली टीम 5 बार की चैंपियन चेन्नई के खिलाफ जीत की राह पर लौटने की उम्मीद करेगी। पंजाब किंग्स अपने घर में पिछला मैच राजस्थान रॉयल्स से हार गई थी लेकिन इस बार मेजबान टीम की कोशिश चेन्नई पर फतह हासिल करने की होगी। 

हेड टू हेड रिकॉर्ड 

IPL में चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स के हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात की जाए, तो दोनों टीमों के बीच अब तक 30 मुकाबले खेले गए हैं। चेन्नई सुपर किंग्स ने 16 मैच अपने नाम किए हैं जबकि पंजाब किंग्स ने 14 मैचों में जीत दर्ज की है। इन आकड़ों से साफ है कि जब भी दोनों टीमें आमने-सामने होती हैं, तो टक्कर कांटे की होती है। पिछले 5 मैचों में पंजाब किंग्स का दबदबा रहा है। पंजाब ने पिछले 5 मैचों में 4 मैचों में जीत दर्ज की है जबकि चेन्नई को सिर्फ एक बार जीत नसीब हुई है। 

PBKS vs CSK मैच डिटेल्स

  • तारीख: 08 अप्रैल 2025
  • दिन: मंगलवार 
  • समय:7:30 PM
  • टॉस: शाम 7 बजे
  • वेन्यू: महाराजा यादवेंद्र सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, मुल्लांपुर
  • कहां देखें: स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क
  • लाइव स्ट्रीमिंग: जियो हॉटस्टार 

दोनों टीमों का स्क्वॉड

पंजाब किंग्स: नेहाल वढेरा, हरनूर सिंह, श्रेयस अय्यर, मुशीर खान, पाइला अविनाश, प्रभसिमरन सिंह, विष्णु विनोद, जोश इंग्लिस, मार्कस स्टोइनिस, ग्लेन मैक्सवेल, प्रवीण दुबे, प्रियांश आर्य, अजमतुल्लाह उमरजई, आरोन हार्डी, मार्को जानसन, हरप्रीत बराड़, सूर्यांश शेडगे, शशांक सिंह, लॉकी फर्ग्यूसन, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, जेवियर बार्टलेट, कुलदीप सेन, विजयकुमार वैश्य, यश ठाकुर।

चेन्नई सुपर किंग्स: रुतुराज गायकवाड़, शेख रशीद, आंद्रे सिद्दार्थ सी, राहुल त्रिपाठी, डेवोन कॉनवे, एमएस धोनी, वंश बेदी, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, विजय शंकर, दीपक हुडा, अंशुल कंबोज, रचिन रवींद्र, जेमी ओवरटन, कमलेश नागरकोटी, रामकृष्ण घोष, रविचंद्रन अश्विन, सैम करेन, मथीशा पथिराना, श्रेयस गोपाल, मुकेश चौधरी, नाथन एलिस, गुरजपनीत सिंह, नूर अहमद, खलील अहमद।

Latest Cricket News





Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular