Saturday, April 5, 2025
Saturday, April 5, 2025
Homeस्पोर्ट्सPBKS vs RR: कैसा है दोनों टीमों का हेड टू हेड रिकॉर्ड,...

PBKS vs RR: कैसा है दोनों टीमों का हेड टू हेड रिकॉर्ड, अभी तक किसका पलड़ा रहा है भारी, जानें यहां – India TV Hindi


पीबीकेएस और आरआर के हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात करें तो इस प्रतिद्वंद्विता में राजस्थान का पलड़ा भारी नजर रहा है। दोनों टीमों के बीच खेले गए 28 मैचों में से 16 में राजस्थान ने जीत दर्ज की है, जबकि पंजाब ने 11 मुकाबलों में बाजी मारी है। वहीं दोनों टीमों के बीच एक मैच बराबरी पर छूटा था। मुल्लानपुर में दोनों टीमें एक बार आमने-सामने हुई हैं, जहां आरआर ने 3 विकेट से जीत हासिल की। वहीं पिछले 5 मुकाबलों की बात करें तो वहां तीन मैचों में राजस्थान ने बाजी मारी है, वहीं दो मौकों पर पंजाब को जीत मिली है। 

मुल्लानपुर स्टेडियम के रिकॉर्ड

मुल्लांपुर में अब तक आईपीएल के केवल 5 मैच खेले गए हैं। पांच मैचों में पहले बैटिंग करने वाली टीम ने दो बार जीत हासिल की है, वहीं चेज करने वाली टीम ने 3 बार जीत दर्ज की। इस मैदान का औसत स्कोर 167 रन का है।

PBKS vs RR: दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI

पंजाब किंग्स: श्रेयस अय्यर (कप्तान), प्रियांश आर्या, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), शशांक सिंह, मार्कस स्टोइनिस, सूर्यांश शेडगे, ग्लेन मैक्सवेल, मार्को यानसेन, युजवेंद्र चहल, लॉकी फर्ग्युसन, अर्शदीप सिंह, नेहल वढेरा।

राजस्थान रॉयल्स: संजू सैमसन (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, नीतीश राणा, रियान पराग, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), शिमरोन हेटमायर, वनिंदु हसरंगा, जोफ्रा आर्चर, महीश तीक्षणा, तुषार देशपांडे, संदीप शर्मा, कुमार कार्तिकेय।

यह भी पढ़ें

मयंक यादव की चोट पर LSG के कोच ने दिया बड़ा अपडेट, तेज गेंदबाज की वापसी को लेकर कही ऐसी बात

तिलक वर्मा के अलावा ये 3 प्लेयर्स भी हो चुके रिटायर्ड आउट, आखिरी बार दो साल पहले हुआ ऐसा





Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular