Wednesday, December 25, 2024
Wednesday, December 25, 2024
Homeस्पोर्ट्सPCB ने किया सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट का ऐलान, पहली बार इन 5 प्लेयर्स...

PCB ने किया सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट का ऐलान, पहली बार इन 5 प्लेयर्स को किया शामिल – India TV Hindi


Image Source : GETTY
Pakistan Cricket Team

Pakistan Cricket Board Central Contracts: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने 2024-25 इंटरनेशनल सीजन के लिए अपने सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट का ऐलान कर दिया है। इसमें 25 पुरुष क्रिकेटर्स को 12 महीने का सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट दिया गया है। ये कॉन्ट्रेक्ट 1 जुलाई 2024 से लागू होगा और कॉन्ट्रेक्ट उस तहत पेश किए गए हैं, जिस पर पिछले साल खिलाड़ियों और के बीच सहमति हुई थी। पीसीबी ने पांच नए खिलाड़ियों को पहली बार सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट में शामिल हैं। 

कैटेगरी-ए में शामिल हैं बाबर आजम

खुर्रम शहजाद, मोहम्मद अब्बास अफरीदी, मोहम्मद अली, मोहम्मद इरफान खान और उस्मान खान को पहली बार पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड द्वारा सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट दिया गया है। इन सभी पांचों प्लेयर्स को डी कैटेगरी में रखा गया है। पीसीबी ने कैटेगरी-ए में सिर्फ दो ही प्लेयर्स को रखा है। इनमें बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान शामिल हैं। वहीं बी कैटेगरी में तीन प्लेयर्स को शामिल किया गया है। इनमें नसीम शाह, शाहीन शाह अफरीदी और शान मसूद शामिल हैं। हाल ही में पाकिस्तान ने मसूद की कप्तानी में ही इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज 2-1 से जीती थी। पाकिस्तान ने घरेलू धरती पर साल 2021 के बाद टेस्ट सीरीज अपने नाम की थी। 

3 स्टार प्लेयर्स को नहीं मिला है मौका 

पीसीबी के सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट में हसन अली, सरफराज अहमद और फखर जमां जैसे स्टार प्लेयर्स को शामिल नहीं किया गया है। पिछले कुछ समय से ये खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन भी नहीं कर पा रहे थे। शायद इसी वजह से उन्हें कॉन्ट्रेक्ट से बाहर किया गया है। दूसरी तरफ से पिछले साल शाहीन अफरीदी कैटेगरी-ए में शामिल थे। इस बार उन्हें बी कैटेगरी में रखा गया है। शादाब खान को भी पिछली बार से बी से सी कैटेगरी में कर दिया गया है। 

PCB द्वारा जारी सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट के प्लेयर्स की लिस्ट: 

कैटेगरी-ए (2): बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान

कैटेगरी-बी (3): नसीम शाह, शाहीन शाह अफरीदी और शान मसूद

कैटेगरी-सी (9): अब्दुल्ला शफीक, अबरार अहमद, हारिस रऊफ, नोमान अली, सईम अयूब, साजिद खान, सलमान अली आगा, सऊद शकील और शादाब खान

कैटेगरी-डी (11): आमिर जमाल, हसीबुल्लाह, कामरान गुलाम, खुर्रम शहजाद, मीर हमजा, मोहम्मद अब्बास अफरीदी, मोहम्मद अली, मोहम्मद हुरैरा, मुहम्मद इरफान खान, मोहम्मद वसीम जूनियर और उस्मान खान

यह भी पढ़ें: 

विराट कोहली के पूरे करियर में नहीं हुआ ऐसा, जैसा 2024 में हो गया; इतना नीचे पहुंचा औसत

टीम की शर्मनाक हार के बाद बोर्ड ने लिया फैसला, हेड कोच को उनके पद से किया गया बर्खास्त

Latest Cricket News





Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular