People angry with baseless comments on social media took to the streets | सोशल-मीडिया पर अनर्गल टिप्पणी से आक्रोशित लोग उतरे सड़कों पर: युवा नेता ने दिया अल्टीमेंटम समय रहते कार्रवाई नहीं हुई तो जिला मुख्यालय पर करेगें प्रदर्शन – Barmer News

2 Min Read



सोशल मीडिया पर धार्मिक भावनाएं भड़काने व साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वालों के खिलाफ एक समुदाय के लोग इकट्‌ठे हुए। बाड़मेर जिले के गडरारोड स्थानीय लोगों ने थाने पहुंचकर रिपोर्ट दी है। वकील शाकर खान ने बताया- सोशल मीडिया पर अनर्गल टिप्पणी करने के खिलाफ

.

एनएसयूआई छात्रनेता शाहरूख खान ने बताया-केडी डॉन नाम के यूजर्स की ओर से हमारे धर्म पर अनर्गल टिप्पणी की जा रही है। इसके खिलाफ हमने गडरारोड थाने में रिपोर्ट दी है। ऐसे असमाजिक तत्वों पर शीघ्र ही कानूनी कार्रवाई की जाए। इस यूजर्स ने पहले भी सोशल मीडिया पर कई टिप्पणियां की थी। कुछ समय तक जेल भी रहकर आया था। अगर समय रहते कार्रवाई की जाती है तो जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन किया जाएगा।

वकील शाकर खान ने बताया- गडरारोड इलाके के युवाओं ने बताया कि फेसबुक और व्हाट्सऐप पर केडी डॉन नाम के यूजर्स ने इस्लाम धर्म के बारे में बीते दो-तीन से अनर्गल भाषा का उपयोग कर पोस्ट कर रहा है। इस सबंध में रिपोर्ट देने के लिए गडरारोड थाने पहुंचे है। वहां पर रिपोर्ट दी है। राष्ट्रपति के नाम का ज्ञापन गडरारोड एसडीएम को दिया है। प्रशासन से उम्मीद करते है कि हमारा सामाजिक सौहार्द है। यमुना-जमुना तहजीब है। सालों पुरानी संस्कृति और हमारा संविधान भी हमें यह इजाजत देता है कि सभी धर्मो के लोग भाइचारे के साथ -साथ में रहे। कुछ असमाजिक तत्व इन भाइचारे को बिगाड़ने का काम कर रहे है। ऐसे लोगों के खिलाफ तुंरत कार्रवाई की जाए। मैं जिला प्रशासन से भी मेरी मांग है कि बीते चार-पांच दिन से केडी डॉन नाम का आदमी ऐसे घिनौनी हरकत कर रहा है। ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाए। अगर प्रशासन कोई एक्शन नहीं लेता है तो जिला प्रशासन पहुंचेगे।



Source link

Share This Article
Leave a Comment