राजद कार्यालय पटना में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के धरने से बिहार की राजनीति में उबाल आ गया है। इस पर सूबे के पीएचईडी मंत्री नीरज कुमार सिंह बबलू ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने तेजस्वी यादव को बेरोजगार नेता करार दिया है। उनका कहना है कि तेजस्व
.
रविवार को सहरसा के नया बाजार स्थित आवास पर मंत्री ने मीडिया से बातचीत की। उन्होंने लोकसभा चुनाव का जिक्र करते हुए कहा कि तेजस्वी ने आरक्षण खत्म होने की अफवाह फैलाई थी। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ संविधान खत्म होने की भी बात कही थी। लेकिन आज भी आरक्षण यथावत है और देश प्रगति कर रहा है।
PM का राज्य के विकास में विशेष योगदान
मंत्री ने बिहार की प्रगति पर जोर देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का राज्य के विकास में विशेष योगदान है। केंद्र सरकार की योजनाओं का लाभ सीधे जनता तक पहुंच रहा है। उन्होंने कहा कि तेजस्वी की राजनीतिक जमीन खिसक चुकी है। अब वे अपनी प्रासंगिकता बचाने के लिए धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं। मंत्री का दावा है कि बिहार सरकार जनहित में निरंतर कार्य कर रही है। आने वाले समय में राज्य और तेजी से प्रगति करेगा।