बिहार के नए-नए नेता बने प्रशांत किशोर, अपने कार्यकर्ताओं को बता रहे हैं कि गांजा कैसे और कब पीना है, मौका था रैली की तैयारी का। पार्टी कार्यकर्ताओं का जुटान पहले से होने लगा, तो सोचे अलर्ट कर दें, ऐसा न हो कि, रैली से पहले ही गाजा फूंकने का वीडियो वा
.
अब जब रैली भी हो गई, कुर्सियां खाली रह गईं, लाखों का दावा किया था, हजारों लोग ही पहुंचे, तो लोग बोल रहे हैं ऐसा लगता है समर्थकों ने गांजा फूंकने वाली बात कुछ ज्यादा ही सीरियस ले लिया।
दारू पीकर पहुंचे मास्टर साहब
मास्टर साहब दारू पीकर स्कूल पहुंचे गए, इतना ही नहीं बैग में भी पाउच रखे हुए थे। बच्चों ने देख तो शोर दिया। डायल-112 को भी फोन करके फौरन पुलिस बुला ली गई, सभी के सामने बैग की तलाशी ली गई, शराब बरामद हो गई।
फिर क्या था बेचारे धर लिए गए रंगेहाथों, नौकरी पर संकट मंडरा रहा है, बेइज्जती हुई सो अलग। अब मास्टर साहब का तो सारा नशा ही उतर गया, वैसे गांव वालों ने बताया कि अमरेंद्र कुमार पंचायत शिक्षक हैं। आए दिन नशे की हालत में स्कूल पहुंच जाते हैं। मामला सीएम के गृहजिले नालंदा के रामपुर गांव का है।

सीएम से मिलने के चक्कर में हाजत पहुंचे कन्हैया
ग्रैंड ओल्ड पार्टी कांग्रेस के युवा नेता कन्हैया कुमार, पिछले 26 दिनों से नौकरी दो, पलायन रोको यात्रा पर थे, पटना पहुंचे तो सीएम हाउस का घेराव करने निकल पड़े, लेकिन पुलिस ने एक घंटे के अंदर ही सारा ताम-झाम समेट दिया।
साथ चल रहे राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम तो मामला बिगड़ता देख पहले ही निकल लिए। लोग कह रहे हैं ऐसी भी क्या जल्दी थी, 26 दिन से यात्रा पर थे, थोड़ा तो वक्त देना ही चाहिए था। मुख्यमंत्री आवास का घेराव भले न करने देते।
—————–
ये भी पढ़ें…
10 दिन बाद फिर बिहार यात्रा पर निकलेंगे PK:गांधी मैदान में कुर्सियां रहीं खाली, प्रशांत किशोर बोले-प्रशासन ने दूसरी बार धोखा दिया

पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में जनसुराज की ‘बिहार बदलाव रैली’ में प्रशांत किशोर ने कहा कि, बीपीएससी मामले में नीतीश कुमार ने तानाशाही कर जेल में डाला था। कोर्ट ने हमको बाइज्जत बरी किया था। ‘तभी हमने कहा था कि, फैसला गांधी मैदान में होगा। 10 दिन बाद मैं यहीं से बिहार बदलाव यात्रा पर निकलूंगा। गांव-गांव हर पंचायत में जाकर विकसित बिहार का प्लान लोगों के साथ साझा करूंगा।’ पूरी खबर पढ़िए