Friday, April 18, 2025
Friday, April 18, 2025
HomeदेशPM मोदी आज 50वें दौरे पर वाराणसी आएंगे: अमूल से जुड़े...

PM मोदी आज 50वें दौरे पर वाराणसी आएंगे: अमूल से जुड़े 2.70 लाख किसानों को बोनस ट्रांसफर करेंगे; सिक्योरिटी में 4 हजार जवान तैनात – Varanasi News


पीएम नरेंद्र मोदी शुक्रवार को 55वें दौरे पर वाराणसी आ रहे हैं। 3,884 करोड़ की 44 प्रोजेक्ट्स का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। पीएम अपने संसदीय क्षेत्र में ढाई घंटे रहेंगे।

.

प्रधानमंत्री उन्नतशील किसानों से बातचीत करेंगे। अमूल से जुड़े 2 लाख 70 हजार किसानों को बोनस ट्रांसफर करेंगे। 3 चुनिंदा जीआई (ज्योग्राफिकल इंडिकेशन) प्रोडक्ट्स को सर्टिफिकेट और 70 प्लस 3 बुजुर्गों को अपने हाथ से आयुष्मान कार्ड भी देंगे।

पीएम मोदी की सुरक्षा में 4 हजार जवान तैनात प्रशासनिक अधिकारियों के मुताबिक, पीएम मोदी का विमान सुबह 10 बजे बाबतपुर एयरपोर्ट पर लैंड करेगा। यहां से हेलिकॉप्टर के जरिए मेहंदी गंज हेलीपैड पहुंचेंगे। मेहंदी गंज में जनसभा होगी। पंडाल में 10 हजार लोगों के बैठने का इंतजाम किया गया है।

पीएम मोदी के साथ गुजरात विधानसभा के अध्यक्ष व बनास डेरी के चेयरमैन शंकर भाई चौधरी भी मौजूद रहेंगे। पीएम मोदी की सुरक्षा में पुलिस-पीएसी और अर्धसैनिक बलों के 4 हजार जवान तैनात रहेंगे। कार्यक्रम स्थल के आसपास के क्षेत्रों और वीआईपी मार्ग पर रूफ-टॉप फोर्स तैनात की जाएगी।

देर रात तक सुरक्षा पर मंथन पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल गुरुवार देर रात तक सुरक्षा व्यवस्था पर मंथन करते रहे। उन्होंने कहा- सुरक्षा में लगे जवानों की नजर पीएम मोदी पर नहीं, पब्लिक पर होनी चाहिए। पीएम जब तक रहेंगे, तब तक कोई पुलिसकर्मी मोबाइल से फोटो, रील बनाने की कोशिश नहीं करे। ऐसा करते हुए कोई पाया जाएगा तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।

काले कपड़े, तख्तियों पर रोक पुलिस को आशंका है कि वक्फ बिल को लेकर पीएम की जनसभा में खलल डालने की कोशिश हो सकती है। कुछ लोग जनसभा में काले कपड़े, नारे लिखे तख्तियों के साथ आ सकते हैं। ऐसे में सभास्थल में आने वाले हर शख्स की तलाशी होगी। काले कपड़े पहनकर आने वालों को बाहर ही रोक दिया जाएगा।

पंजाब की घटना से ले रहे सबक 5 जनवरी, 2022 को पंजाब के फिरोजपुर में पीएम मोदी के काफिले को बीच सड़क पर रुकना पड़ा था। हुसैनीवाला बॉर्डर से 30 किलोमीटर दूर बीच रास्ते में प्रदर्शनकारियों की वजह से काफिला तकरीबन 20 मिनट असुरक्षित क्षेत्र में रुका रहा था।

जनसभा की सुरक्षा व्यवस्था में लगे अपर पुलिस आयुक्त चिनप्पा ने इस घटना का जिक्र करते हुए कहा, जब तक पीएम शहर में मौजूद रहेंगे, कोई भी अपने ड्यूटी पॉइंट को नहीं छोड़ेगा।

पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने PM विजिट का पूरा दौरा किया, पुलिस कर्मियों को आईडी कार्ड साथ रखने को कहा।

पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने PM विजिट का पूरा दौरा किया, पुलिस कर्मियों को आईडी कार्ड साथ रखने को कहा।

एयरपोर्ट पर स्वागत करेंगे सीएम योगी और राज्यपाल पीएम मोदी के काशी आगमन पर स्वागत करने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एयरपोर्ट पहुंचेंगे। पीएम की जनसभा में शामिल होंगे और प्रदेश सरकार के आठ साल की उपलब्धियां बताएंगे।

पीएम के काशी दौरे को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं में भी उत्साह है। स्वागत करने के लिए भाजपा कार्यकर्ता गाजे-बाजे के साथ जुलूस में जनसभा स्थल पर पहुंचेंगे। दोपहिया व चारपहिया वाहनों से रैली भी निकाली जाएगी। पूरे जिले में छोटी-बड़ी एक हजार होर्डिंग लगाई गई हैं।

तीसरी बार सांसद बनने के बाद ये तीसरा दौरा पीएम मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने के बाद 18 जून, 2024 को वाराणसी आए थे। मेहंदी गंज में सम्मेलन कर किसानों के खाते में सम्मान निधि भेजी थी। एक रात रुके थे। अगले दिन दिल्ली लौटे थे। इसके बाद 20 अक्टूबर को आए। शंकरा आई हॉस्पिटल पूर्वांचल का उद्घाटन किया था।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular