मुंबईकुछ ही क्षण पहले
- कॉपी लिंक
PM मोदी ने महाराष्ट दौरे की शुरुआत वाशिम से की। उन्होंने पोहरादेवी मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद पारंपरिक ढोल बजाया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को महाराष्ट्र दौरे पर हैं। उन्होंने वाशिम में पोहरादेवी में जगदंबा माता मंदिर में पूजा-अर्चना की और पारंपरिक ढोल बजाया। इसके बाद संत सेवालाल महाराज और संत रामराव महाराज की समाधि पर श्रद्धांजलि अर्पित की। PM मोदी ने वाशिम में बंजारा विरासत म्यूजियम का उद्घाटन किया।
PM मोदी महाराष्ट्र में आज 56,000 करोड़ रुपए से अधिक की लागत वाली कई विकास योजनाओं की शुरुआत करेंगे। मोदी वाशिम में करीब 23,300 करोड़ रुपए की कृषि और पशुपालन क्षेत्र से जुड़ी विभिन्न पहलों की शुरुआत करेंगे।