श्रीनगर2 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
महबूबा मुफ्ती ने श्रीनगर के नवाकदल में एक चुनावी रैली को संबोधित कर रही थीं।
पीएम नरेंद्र मोदी पर पलटवार करते हुए पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने शुक्रवार को कहा कि भाजपा अपनी नाकामियों को छुपाने के लिए पाकिस्तान का हौवा खड़ा कर रही है। हिंदू-मुस्लिम, मुसलमानों की लिंचिंग, मस्जिदों को तोड़ने के बाद अब उन्हें पाकिस्तान याद आ रहा है।
महबूबा ने यह भी कहा कि अगर अब्दुल्ला खानदान ने पाकिस्तान के एजेंडे को लागू किया होता तो जम्मू-कश्मीर भारत का नहीं, बल्कि पाकिस्तान का होता, या फिर आजाद होता।
महबूबा का यह बयान तब आया है, जब पीएम मोदी ने 19 सितंबर को कटरा में चुनावी सभा में NC-PDP और कांग्रेस पर पाकिस्तानी एजेंडे को आगे बढ़ाने का आरोप लगाया था।
दरअसल, आर्टिकल 370 पर पाकिस्तानी रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने कहा था कि वे भी कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस गठबंधन की तरह जम्मू-कश्मीर में आर्टिकल 370 की बहाली चाहते हैं।

महबूबा मुफ्ती नवाकदल में PDP उम्मीदवार के लिए चुनाव प्रचार करने गई थीं।
महबूबा मुफ्ती ने क्या-क्या कहा…
- मोदी जी को शेख खानदान का शुक्रगुजार होना चाहिए। शेख अब्दुल्ला की वजह से ही जम्मू-कश्मीर का देश में विलय हुआ। जब उमर अब्दुल्ला भाजपा में मंत्री थे, तो वे यहां पोटा लाए, शाहतूश पर प्रतिबंध लगाया और भाजपा ने उमर को दुनिया भर में घुमाया ताकि दिखाया जा सके कि जम्मू-कश्मीर कोई (राजनीतिक) मुद्दा नहीं है, बल्कि केवल आतंकवाद से जुड़ा मुद्दा है जिसे पाकिस्तान पर हमला करके हल किया जाना चाहिए।
- भाजपा को शेख परिवार और उमर का शुक्रगुजार होना चाहिए। जब वे मंत्री थे, तो उन्होंने यहां BJP के एजेंडे को लागू करने में उनकी मदद की। मोदी जी को याद होगा, पहले 2 महीने फिर 3 महीने वे हमारे दरवाजे पर खड़े रहे, खुदा के लिए हमारे साथ सरकार बनाओ और आप जो शर्त रखोगे हम तैयार हैं। हमने शर्तें रखीं- 370 के साथ छेड़छाड़ नहीं करना। सड़कें खोली जाएंगी, AFSPA हटाया जाएगा, पाकिस्तान और हुर्रियत से बातचीत की जाएगी।
- भाजपा हर मोर्चे पर विफल रही है। उन्होंने हर साल दो करोड़ नौकरियों का वादा किया था, जिसका मतलब था कि 10 साल में 20 करोड़ नौकरियां। हिंदू-मुस्लिम, मुसलमानों की लिंचिंग, मस्जिदों को ध्वस्त करने के बाद अब उन्हें पाकिस्तान याद आ गया है। वे अपनी विफलता को छिपाने के लिए ही ये मुद्दे उठा रहे हैं। BJP खुद हमारे दरवाजे पर आई, जैसे वे उमर को मंत्री बनाने के लिए आए थे। अब वे किस बारे में बात कर रहे हैं?
कटरा में पीएम मोदी ने कहा था- आपको सतर्क रहना चाहिए 19 सितंबर को कटरा की चुनावी रैली में मोदी ने कहा था, “आपको सतर्क रहना चाहिए। आपको सावधान रहना चाहिए। कांग्रेस को दिया गया हर वोट नेशनल कॉन्फ्रेंस और पीडीपी के घोषणापत्रों को लागू करने में मदद करता है। वे क्या घोषणा कर रहे हैं? वे अनुच्छेद 370 को बहाल करेंगे और हिंसा और खून-खराबे के युग को वापस लाएंगे। हो सकता है कि यहां एनसी और कांग्रेस के गठबंधन को लेकर कोई उत्साह न हो, लेकिन पड़ोसी देश बहुत उत्साहित है। उनकी बल्ले-बल्ले पाकिस्तान में हो रही है। पढ़ें पूरी खबर…
महबूबा नहीं लड़ रहीं विधानसभा चुनाव, बेटी को उतारा जम्मू-कश्मीर में आखिरी बार 2014 में विधानसभा चुनाव हुए थे। तब BJP और PDP ने गठबंधन सरकार बनाई थी। 2018 में गठबंधन टूटने के बाद सरकार गिर गई थी। इसके बाद राज्य में 6 महीने तक राज्यपाल शासन (उस समय जम्मू-कश्मीर संविधान के अनुसार) रहा। इसके बाद राष्ट्रपति शासन लागू हो गया था।
महबूबा ने विधानसभा चुनाव 2024 नहीं लड़ रही हैं। महबूबा इस साल हुए लोकसभा चुनाव 2024 में अनंतनाग से मैदान में थीं, लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। उनकी जगह बेटी इल्तिजा मुफ्ती बिजबेहरा सीट से पहला चुनाव लड़ रही हैं। इल्तिजा मुफ्ती परिवार की तीसरी पीढ़ी है, जो इस सीट से चुनाव लड़ रही हैं।
ये खबर भी पढ़ें…
शाह बोले- पाकिस्तान और कांग्रेस का एजेंडा एक; PAK रक्षा मंत्री बोले थे- 370 की बहाली चाहते हैं

पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ के जम्मू-कश्मीर पर दिए बयान पर विवाद हो गया है। आसिफ ने कहा था कि वे भी कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस गठबंधन की तरह जम्मू-कश्मीर में आर्टिकल 370 की बहाली चाहते हैं। ख्वाजा के इस बयान पर गृह मंत्री अमित शाह ने कहा- कांग्रेस और पाकिस्तान के इरादे और एजेंडा एक ही हैं। पिछले कुछ सालों से राहुल गांधी हर एक भारत विरोधी ताकतों के साथ खड़े दिखे हैं। पढ़ें पूरी खबर…