Tuesday, April 15, 2025
Tuesday, April 15, 2025
HomeदेशPM मोदी ने हरियाणा के रामपाल को पहनाए जूते: 14 साल...

PM मोदी ने हरियाणा के रामपाल को पहनाए जूते: 14 साल तक उनसे मिलने के लिए नंगे पांव रहे; प्रधानमंत्री ने VIDEO शेयर की – Yamunanagar News


पीएम नरेंद्र मोदी कैथल के रामपाल कश्यप को जूते पहनाते हुए।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हरियाणा में कैथल के रहने वाले रामपाल कश्यप को जूते पहनाए। रामपाल ने 14 साल पहले कसम खाई थी कि जब तक नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री नहीं बन जाते और जब तक उनसे खुद नहीं मिल लेते तब तक जूते नहीं पहनेंगे। वह 14 साल तक नंगे पांव रह

.

सोमवार को पीएम नरेंद्र मोदी हरियाणा पहुंचे। उन्होंने हिसार में एयरपोर्ट के उद्घाटन के साथ यमुनानगर में 800 मेगावाट के नए थर्मल प्लांट का शिलान्यास किया। यमुनानगर में उन्होंने रामपाल कश्यप से मुलाकात की और जूते पहनाए। इसकी वीडियो उन्होंने सोशल मीडिया पर भी पोस्ट की है।

पीएम नरेंद्र मोदी कैथल के रामपाल कश्यप से मिलते हुए।

पीएम मोदी ने लिखा- रामपाल को जूते पहनाने का अवसर मिला पीएम नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर लिखा- “हरियाणा के यमुनानगर में आज कैथल के रामपाल कश्यप जी से मिलने का सौभाग्य मिला। इन्होंने 14 वर्ष पहले एक व्रत लिया था कि ‘मोदी जब तक प्रधानमंत्री नहीं बन जाते और मैं उनसे मिल नहीं लेता, तब तक जूते नहीं पहनूंगा।’ मुझे आज उनको जूते पहनाने का अवसर मिला। मैं ऐसे सभी साथियों की भावनाओं का सम्मान करता हूं, परंतु मेरा आग्रह है कि वो इस तरह के प्रण लेने के बजाए किसी सामाजिक अथवा देशहित के कार्य का प्रण लें।”

अब पढ़िए वीडियो में क्या….नंगे पांव आने से लेकर PM से बातचीत सोशल मीडिया पर शेयर वीडियो करीब 1 मिनट 22 सेकेंड की है, जिसमें पहले रामपाल कश्यप नंगे पांव आते दिखाई दे रहे हैं। इसके बाद पीएम मोदी से मुलाकात करते हैं। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि अरे भाई आपने ऐसा क्यों कर दिया। इसके बाद रामपाल ने बताया कि उन्होंने 14 साल से जूते नहीं पहने। इस पर पीएम मोदी ने रामपाल को जूते पहनाए। साथ ही कहा कि आज हम आपको जूते पहना रहे हैं, बाद में फिर ऐसा नहीं करना।

इस पर रामपाल ने कहा नहीं-नहीं। मोदी ने कहा कि काम करना चाहिए, ऐसा क्यों कर रहे हो कि अपने आपको कष्ट दे रहे हो। जूते पहनने के बाद पीएम ने पूछा कि ठीक से आ गा क्या, इस पर रामपाल ने जवाब दिया हां। पीएम मोदी ने रामपाल की पीठ थपथपाते हुए कहा कि चलिए जूते पहनते रहना।

पीएम और रामपाल की मुलाकात की PHOTOS…

रामपाल कश्यप PM मोदी से मुलाकात के लिए जाते हुए।

रामपाल कश्यप PM मोदी से मुलाकात के लिए जाते हुए।

रामपाल कश्यप जब पीएम से मिलने के लिए जा रहे थे तो तब भी वह नंगे पांव थे।

रामपाल कश्यप जब पीएम से मिलने के लिए जा रहे थे तो तब भी वह नंगे पांव थे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाथ मिलाकर रामपाल कश्यप का हाल-चाल जाना।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाथ मिलाकर रामपाल कश्यप का हाल-चाल जाना।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नए जूते रामपाल कश्यप को पहनने के लिए दिए।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नए जूते रामपाल कश्यप को पहनने के लिए दिए।

रामपाल कश्यप जब जूते पहन रहे थे तो प्रधानमंत्री मोदी ने नीचे झुककर उनकी फीते बंधवाने में मदद की।

रामपाल कश्यप जब जूते पहन रहे थे तो प्रधानमंत्री मोदी ने नीचे झुककर उनकी फीते बंधवाने में मदद की।

जूते पहनने के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने सोफे पर बैठकर रामपाल कश्यप से बातचीत की।

जूते पहनने के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने सोफे पर बैठकर रामपाल कश्यप से बातचीत की।

बातचीत के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रामपाल कश्यप को कंधे पर हाथ रखकर आशीर्वाद दिया।

बातचीत के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रामपाल कश्यप को कंधे पर हाथ रखकर आशीर्वाद दिया।

———————-

PM के हरियाणा दौरे से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें….

PM बोले- मुसलमानों से हमदर्दी, तो मुस्लिम अध्यक्ष बनाए कांग्रेस:वक्फ कानून का सही इस्तेमाल होता तो मुसलमानों को पंचर बनाने की जरूरत नहीं पड़ती

PM मोदी ने हरियाणा CM की तारीफ की:बोले- पहले नौकरियों के लिए जमीन-जेवर बिक जाते थे, नायब सैनी ने इसका इलाज किया

हिसार एयरपोर्ट से फ्लाइट की टाइमिंग क्या, किराया कितना, बुकिंग कैसे होगी, पढ़ें

PM ने जिस थर्मल प्लांट को झारखंड शिफ्ट करने को कहा, आज हरियाणा में शिलान्यास किया

हम खबर को अपडेट कर रहे हैं…



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular