नई दिल्लीकुछ ही क्षण पहले
- कॉपी लिंक

देशभर में आज रक्षाबंधन का त्योहार मनाया जा रहा है। सावन के आखिरी दिन काशी में बाबा विश्वनाथ को मंगला आरती के बाद रेशम की राखी पहनाई गई।
वहीं उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में महाकाल को राखी बांधी गई। अमर पुजारी के परिवार की महिलाओं द्वारा तैयार की गई खास राखी उन्हें अर्पित की गई है।
महाकाल को जो राखी बांधी गई है उसमें मखमल का कपड़ा, रेशमी धागा और मोती का उपयोग हुआ है। राखी पर भगवान गणेश जी विराजित हैं।
उधर अयोध्या में भगवान रामलला और उनके भाइयों के लिए श्रृंगी धाम से राखियां लाई गईं।
पीएम मोदी ने देशवासियों को बधाई दी। पीएम ने X पर लिखा- सभी देशवासियों को रक्षाबंधन की अनेकानेक शुभकामनाएं। उधर गुजरात, उत्तराखंड और गोवा के सीएम ने राखी बंधवाई।

बाबा विश्वनाथ को सावन के आखिरी दिन मंगला आरती में रेशम की राखी बांधी गई।

महाकाल को आज सुबह राखी पहनाई गई। इससे पहले भस्म आरती की गई थी।

गुजरात के गांधीनगर में महिलाओं ने मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल को राखी बांधी।

गोवा के सीएम प्रमोद सावंत को स्कूली छात्राओं ने राखी बांधी।

पूर्व केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने भाजपा नेता मुख्तार अब्बास नकवी को राखी बांधी।
———————
ये खबर भी पढ़ें…
आज रक्षाबंधन पर भद्रा का साया नहीं: राखी बांधने के 3 मुहूर्त

आज (9 अगस्त) रक्षाबंधन है। इस साल राखी पर भद्रा नहीं है, यानी पूरे दिन रक्षाबंधन मनाने में कोई बाधा नहीं है। आज राखी बांधने के 3 शुभ मुहूर्त रहेंगे। जानिए राखी बांधने के शुभ मुहूर्त, विधि, मंत्र, राखी बांधने की विधि, कौन किसे रक्षासूत्र बांध सकता है…पूरी खबर पढ़ें…