Program organized under Fit India Mission in PG College | पीजी कॉलेज में पैरेंटथॉन और युवा चौपाल आयोजित: छात्रों और अभिभावकों के बीच संवाद, शिक्षा के स्तर पर चर्चा – jhalawar News

1 Min Read



झालावाड़ के गवर्नमेंट पीजी कॉलेज में फिट इंडिया मिशन के तहत विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

झालावाड़ के गवर्नमेंट पीजी कॉलेज में फिट इंडिया मिशन के तहत विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। एनसीसी, एनएसएस और महिला प्रकोष्ठ की ओर से 21 दिवसीय कार्यक्रम में पैरेंटथॉन और युवा चौपाल शामिल है।

.

कॉलेज के प्राचार्य प्रो. फूलसिंह गुर्जन ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। उन्होंने अभिभावकों से अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने का आग्रह किया। साथ ही विद्यार्थियों को अभिभावकों के निर्देशों का पालन करने के लिए प्रेरित किया।

मुख्य वक्ता प्रो. प्रणव देव ने वर्तमान समाज की समस्याओं पर चर्चा की। उन्होंने शिक्षण स्तर में आ रही गिरावट पर चिंता जताई। एनसीसी प्रभारी कमलेश कुमार वर्मा ने कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की। उन्होंने युवाओं की तुलना फसल से करते हुए कहा कि समाज की बुराइयां युवाओं के लिए खरपतवार की तरह हानिकारक हैं।

पैरेंटथॉन में युवाओं और उनके माता-पिता के बीच संवाद हुआ। युवा चौपाल में छात्र-छात्राओं से विचार-विमर्श किया गया। कार्यक्रम का संचालन फहीमुद्दीन टोंकी ने किया। कार्यक्रम में कॉलेज के कई प्राध्यापक और कर्मचारी मौजूद रहे। अंत में बालमुकुंद मीणा ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।



Source link

Share This Article
Leave a Comment