2 मिनट पहलेलेखक: किरण जैन
- कॉपी लिंक
पिछले हफ्ते ‘बिग बॉस 18’ के वीकेंड का वार एपिसोड में कोई भी बॉलीवुड सेलिब्रिटी अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए नहीं आया। इसकी वजह थी शो के होस्ट सलमान खान की सुरक्षा को लेकर चिंता, जो हाल में लॉरेंस गैंग के खतरों के कारण बढ़ गई थी। कहा जा रहा है कि इस वजह से विद्या बालन और कार्तिक आर्यन भी अपनी फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ के प्रमोशन के लिए शो में नहीं आए थे।
अब हालात सामान्य होते दिख रहे हैं। इस शुक्रवार, ‘बिग बॉस 18’ के सेट पर फिर से हलचल होगी। अभिनेता अरशद वारसी और अरबाज खान अपनी फिल्म ‘बंदा सिंह चौधरी’ का प्रमोशन करने के लिए शो में आएंगे। साथ ही, रोहित शेट्टी और अजय देवगन भी अपनी नई फिल्म ‘सिंघम अगेन’ के प्रमोशन के लिए आएंगे। दोनों फिल्म का प्रमोशन एक ही दिन होगा।
अरशद और अरबाज अपनी फिल्म के मजेदार किस्से शेयर करेंगे। वहीं, रोहित शेट्टी और अजय देवगन अपने एक्शन सीन और फिल्म के पीछे की बातें करेंगे। ये दोनों एपिसोड एक को शनिवार और दूसरे को रविवार को दिखाए जाएंगे।
पिछले हफ्ते (19 अक्टूबर) को ‘वीकेंड का वार’ एपिसोड में सलमान खान उदास नजर आए थे। यह दुख उनके करीबी दोस्त और NCP नेता बाबा सिद्दीकी की 12 अक्टूबर को गोली मारकर हत्या के कारण था। इस हत्या की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई ने ली, जिसने कहा कि बाबा और सलमान की दोस्ती इसकी वजह थी।
सलमान को जान से मारने की धमकी भी मिली है, जिससे वह बहुत परेशान हैं। फिर भी, उन्होंने अपने काम की जिम्मेदारी समझते हुए शो के सेट पर आने का फैसला किया। शो के दौरान, सलमान ने कहा कि वह किसी से मिलना नहीं चाहते थे और यहां आना नहीं चाहते थे। उन्होंने बताया कि उन पर कई आरोप लगे हैं और वह अपने परिवार की परेशानियों को समझते हैं।
धमकी मिलने के बाद, मुंबई पुलिस और सलमान की पर्सनल सिक्योरिटी टीम ने उनकी सुरक्षा बढ़ा दी है। अब सलमान हमेशा बॉडीगार्ड्स से घिरे रहते हैं। ‘बिग बॉस’ के सेट पर भी सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।