रमीज राजा
भारत में इस वक्त इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल का आयोजन किया जा रहा है, वहीं पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में पाकिस्तान सुपर लीग यानी कि PSL खेला जा रहा है। दोनों ही टूर्नामेंट एक समय पर खेला जा रहा है। अक्सर पाकिस्तानी क्रिकेटर पीएसएल की तुलना आईपीएल से करते हैं और अपने देश के टी-20 लीग को आईपीएल से बड़ा बताते हैं। इसके लिए कई बार उनका मजाक भी उड़ाया जाता है। इसी बीच पीएसएल 2025 में 22 अप्रैल को खेले गए मुल्तान सुल्तान और लाहौर कलंदर्स के बीच खेले गए मैच के प्रेजेंटेशन सेरमनी में पाकिस्तानी के दिग्गह कमेंटेटर रमीज राजा से बड़ी गलती हो गई।
प्रेजेंटेशन सेरेमनी के दौरान एक बड़ी गलती कर बैठे रमीज राजा
एक अवॉर्ड की घोषणा करते समय रमीज राजा ने पीएसएल की जगह आईपीएल का नाम ले लिया और इसके लिए उनको काफी ट्रोल किया जा रहा है। यह वाकया तब हुआ जब रमीज राजा ने आयरलैंड के तेज गेंदबाज जोशुआ लिटिल को ‘कैच ऑफ द मैच’ अवॉर्ड देने के लिए बुलाया था। रमीज राजा ने उनकी तारीफ करते हुए कहा कि जॉश लिटिल को कैच ऑफ द मैच के अवॉर्ड के तौर पर 2 लाख रुपये मिलते हैं। लिटिल ने इस मैच में शानदार कैच पकड़ कर फखर जमां को आउट किया था। शायद ये HBL IPL का सबसे बेहतरीन कैच था। यहां उनके मुंह से PSL की जगह गलती से IPL निकल गया। अब उनक यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।
मुल्तान सुल्तान ने दर्ज की जीत
Latest Cricket News