पीयू में मासूम शर्मा के शो में स्टूडेंट की हुई मौत।
चंडीगढ़ स्थित पंजाब यूनिवर्सिटी (PU) में अब स्टार नाइट शो नहीं होगा। ये फैसला हरियाणवी सिंगर मासूम शर्मा के शो के दौरान हुई हिंसक झड़प में पीयू के सेंकेंड ईयर के स्टूडेंट आदित्य ठाकुर की मौत के बाद लिया गया है। पीयू इसे लेकर जल्द एक कमेटी बनाई जाएगी, अ
.
स्टूडेंट आदित्य ठाकुर को मारते हुए हमलावर।

मृतक आदित्य ठाकुर।
इस हत्या से जुड़े अब 3 वीडियो सामने आए हैं। 2 वीडियो में स्टूडेंट आपस में झगड़ते हुए नजर आ रहे हैं। तीसरे वीडियो में वह दौड़कर छात्रों को चाकू मारते हुए नजर आ रहे हैं। इन्हीं में घायल हुए एक छात्र की बाद में मौत हो गई। जिस दौरान चाकू मारे गए, बैकग्राउंड में सिंगर मासूम शर्मा के गाने की आवाज भी आ रही थी।

हमलावरों से बचकर भागता हुआ आदित्या। श्
गन कल्चर के गाने बैन से सुर्खियों में सिंगर मासूम शर्मा
हरियाणवी सिंगर मासूम शर्मा इन दिनों गन कल्चर को बढ़ावा देने वाले गाने बैन होने की वजह से सुर्खियों में हैं। मासूम शर्मा के अब तक 7 गाने बैन किए जा चुके हैं। इसके अलावा अमित रोहतकिया, अंकित बालियान और नरेंद्र भगाना का भी एक-एक गाना बैन किया गया था। गाने बैन होने पर मासूम शर्मा की तीखी प्रतिक्रिया आई थी। मासूम शर्मा ने न केवल इसके लिए CM नायब सैनी के OSD गजेंद्र फोगाट को जिम्मेदार ठहराया बल्कि CM सैनी से मुलाकात भी की थी। इसके बाद यह मामला कल विधानसभा में भी उठा। जिसमें मंत्री अरविंद शर्मा और कृष्ण बेदी ने CM से दखल देने की मांग की थी।

मासूम शर्मा के शो में आदित्य को मारते हमलावर।
मासूम शर्मा को गुरुग्राम और जयपुर में शो में रोका जा चुका
इससे पहले मासूम शर्मा को गाने बैन होने के बाद 2 जगह शो से रोका जा चुका है। गुरुग्राम में मासूम ने बैन किया गाना खटोला-2 गाया तो ACP ने उनका माइक छीन लिया था। इसके बाद लाइव शो को तय टाइम से पहले रद्द करा दिया। इस संबंध में गुरुग्राम पुलिस ने कहा था कि शो की परमिशन इसी शर्त पर मिली थी कि वह बैन किए गाने नहीं गाएंगे।
इसके बाद जयपुर में मासूम के शो के दौरान भी इस गाने को गाने की कोशिश हुई तो पुलिस ने शो बंद करा दिया। हालांकि पुलिस का कहना था कि शो का टाइम पूरा हो चुका था।
पीयू के रजिस्ट्रार यजविंदर पाल वर्मा ने कहा स्टूडेंट आदित्य की मौत के बाद पीयू ने फैसला लिया, कि अब पीयू में स्टार नाइट शो नहीं होगा और जल्द ही एक कमेटी बनेगी।