Wednesday, April 2, 2025
Wednesday, April 2, 2025
Homeराज्य-शहरPU में छात्र की हत्या, मजिस्ट्रेट जांच के आदेश: 4 आरोपी...

PU में छात्र की हत्या, मजिस्ट्रेट जांच के आदेश: 4 आरोपी गिरफ्तार: मासूम शर्मा के शो में हत्या,2 हफ्ते में रिपोर्ट देने के आदेश – Chandigarh News


हमलावर आदित्य को चाकू मारते हुए।

पंजाब यूनिवर्सिटी के साउथ कैंपस, सेक्टर-25 में 28 मार्च को हरियाणवी सिंगर मासूम शर्मा के कॉन्सर्ट के दौरान कंप्यूटर साइंस के सेकेंड ईयर के छात्र आदित्य ठाकुर की हत्या के मामले में अब मजिस्ट्रेट जांच के आदेश जारी कर दिए गए हैं। जांच का जिम्मा एसडीएम (

.

मृतक आदित्य ठाकुर।

जिला मजिस्ट्रेट ने आदेश जारी कर कहा है कि जांच अधिकारी पूरे घटनाक्रम की विस्तृत जांच करेंगे और 2 हफ्ते में अपनी रिपोर्ट सौंपेंगे। जांच के दौरान वे पंजाब यूनिवर्सिटी के अधिकारियों और अन्य संबंधित पक्षों को भी शामिल कर सकते हैं।

जान बचाकर भागता हुआ आदित्य।

जान बचाकर भागता हुआ आदित्य।

इन पहलुओं पर होगी मजिस्ट्रेट जांच

आदित्य ठाकुर की हत्या किन परिस्थितियों में हुई और क्या यह कॉन्सर्ट के दौरान या उसके बाद हुआ।

यूनिवर्सिटी प्रशासन और आयोजकों की ओर से सुरक्षा में क्या चूक हुई, जिससे यह घटना घटी।

यूनिवर्सिटी में भविष्य में होने वाले कॉन्सर्ट या अन्य आयोजनों के लिए एक मानक संचालन प्रक्रिया (SOP) तैयार करने की सिफारिश, ताकि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।

स्टेज पर मासूम शर्मा को शो और नीचे आदित्य से मारपीट।

स्टेज पर मासूम शर्मा को शो और नीचे आदित्य से मारपीट।

हल्की झड़प के बाद हत्या

पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि भीड़ बहुत ज्यादा थी। जब वे थोड़ी देर तक कॉन्सर्ट देखने के बाद बाहर जाने लगे, तो भीड़ के कारण कुछ छात्रों के साथ कहासुनी और हल्की झड़प हो गई।

बाहर आने पर उन्होंने अपने अन्य दोस्तों को यह बात बताई, तो उन्होंने गुस्से में कहा कि उन लड़कों को सबक सिखाना चाहिए। इसके बाद सभी दोबारा कॉन्सर्ट स्थल के बाहर खुले मैदान में, बॉयज हॉस्टल नंबर-8 के पास पहुंचे और वहां शिकायतकर्ता व अन्य छात्रों के साथ फिर से झगड़ा शुरू कर दिया। इस दौरान, उनके दोस्तों ने शिकायतकर्ता/छात्र पर चाकू से वार कर उसकी पीठ में घोंप दिया, जबकि एक अन्य छात्र को दाहिने पैर पर चाकू मार दिया। इसके बाद सभी आरोपी वहां से फरार हो गए।

आदित्य की हत्या करने वाले चारों आरोपी।

आदित्य की हत्या करने वाले चारों आरोपी।

आरोपियों का प्रोफाइल

लविश – निवासी मनीमाजरा (सीजीसी लांडरां का छात्र)

उदय – निवासी मनीमाजरा (खालसा कॉलेज सेक्टर-26, चंडीगढ़ का छात्र)

साहिल – निवासी मनीमाजरा

राघव – निवासी मनीमाजरा (खालसा कॉलेज सेक्टर-26, चंडीगढ़ का छात्र)

मासूम शर्मा (फाइल फोटो )

मासूम शर्मा (फाइल फोटो )

गन कल्चर के गाने बैन से सुर्खियों में सिंगर मासूम शर्मा

हरियाणवी सिंगर मासूम शर्मा इन दिनों गन कल्चर को बढ़ावा देने वाले गाने बैन होने की वजह से सुर्खियों में हैं। अब तक उनके 7 गाने बैन किए जा चुके हैं। इसके अलावा अमित रोहतकिया, अंकित बालियान और नरेंद्र भगाना का भी एक-एक गाना बैन किया गया था।

गाने बैन होने पर मासूम शर्मा की तीखी प्रतिक्रिया आई थी। उन्होंने इसके लिए CM नायब सैनी के OSD गजेंद्र फोगाट को जिम्मेदार ठहराया और CM सैनी से मुलाकात भी की थी। इसके बाद यह मामला विधानसभा में भी उठा, जिसमें मंत्री अरविंद शर्मा और कृष्ण बेदी ने CM से दखल देने की मांग की थी।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular