Wednesday, December 25, 2024
Wednesday, December 25, 2024
Homeबॉलीवुडpushpa 2 director sukumar wants to leave the industry | इंडस्ट्री छोड़ना...

pushpa 2 director sukumar wants to leave the industry | इंडस्ट्री छोड़ना चाहते हैं डायरेक्टर सुकुमार: सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो, यूजर्स बाले- अल्लू अर्जुन के कारण परेशान हैं


26 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

पुष्पा- 2 के डायरेक्टर सुकुमार इंडस्ट्री छोड़ना चाहते हैं। सुकुमार के डायरेक्शन में बनी फिल्म तीसरे हफ्ते में भी रिकॉर्ड तोड़ कमाई कर रही है। फिल्म पुष्पा- 2 ने 19 दिनों में इंडिया में कुल 1075.60 करोड़ का नेट कलेक्शन कर लिया है। फिल्म की सक्सेस के बाद हाल ही में एक इवेंट में उन्होंने ये बात कही है।

सिनेमा छोड़ना चाहते हैं सुकुमार

सुकुमार ने हैदराबाद के एक इवेंट में सिनेमा छोड़ने की बात कही है। इस इवेंट में सुकुमार से एक सवाल पूछा गया कि ऐसी कौन-सी एक चीज है जिसे वह छोड़ना चाहते हैं। जिसका जवाब देते हुए सुकुमार ने कहा सिनेमा।

डायरेक्टर का जवाब सुन रामचरण हुए हैरान

इवेंट में डायरेक्टर के साथ साउथ एक्टर राम चरण बैठे थे, उनका ये जवाब सुनकर वो भी काफी हैरान हो जाते हैं। वो तुरंत उनसे माइक छीन लेते हैं और कहते हैं ऐसा कुछ नहीं होगा।

हैदराबाद के एक इवेंट में शामिल हुए थे डायरेक्टर सुकुमार

हैदराबाद के एक इवेंट में शामिल हुए थे डायरेक्टर सुकुमार

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ सुकुमार का वीडियो

सुकुमार का ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। जिस पर यूजर्स रिएक्शन दे रहे हैं। एक यूजर ने कहा- संध्या थिएटर में हुए विवाद से परेशान हैं, इसलिए वो सिनेमा छोड़ने की बात कर रहे हैं। दूसरे ने कहा- इसका पूरा क्रेडिट अल्लू अर्जुन को जाता है। सोशल मीडिया पर ज्यादातर यूजर्स डायरेक्टर के सिनेमा छोड़ने वाली बात को अल्लू अर्जुन के साथ हुई 4 दिसंबर वाली घटना से जोड़ रहे हैं।

आज पूछताछ के लिए पुलिस स्टेशन पहुंचे थे अल्लू अर्जुन

आज पूछताछ के लिए पुलिस स्टेशन पहुंचे थे अल्लू अर्जुन

अल्लू अर्जुन से 3 घंटे तक हुई पूछताछ

दरअसल, 4 दिसंबर को संध्या थिएटर में प्रीमियर के दौरान भगदड़ मची थी। इसमें एक महिला की मौत हो गई थी। जिसके बाद पुलिस ने अल्लू को गिरफ्तार भी किया था। हालांकि, बाद में एक्टर को रिहा कर दिया गया। अब इस केस में पुलिस ने मंगलवार को उनसे 3 घंटे से ज्यादा पूछताछ की। इस दौरान एक्टर ने कहा कि उनको महिला की मौत के बारे में अगले दिन पता चला था।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुलिस घटना का सीन भी री-क्रिएट कर सकती है। अल्लू को 23 दिसंबर पुलिस ने नोटिस जारी कर पेश होने का कहा था।

सुकुमार की अपकमिंग फिल्में

सुकुमार की अपकमिंग फिल्मों की बात करें तो उनकी फिल्म आर सी 17 जल्द ही आने वाली है। फिल्म में रामचरण मुख्य भूमिका में नजर आने वाले हैं। इसके बाद वो पुष्पा 3 भी बनाएंगे जिसमें अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना होंगे।

खबरें और भी हैं…



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular