Tuesday, April 1, 2025
Tuesday, April 1, 2025
HomeहरियाणाPWD को अब नहीं मिलेगा एयरपोर्ट वर्क: हिसार में हवाई अड्‌डे...

PWD को अब नहीं मिलेगा एयरपोर्ट वर्क: हिसार में हवाई अड्‌डे पर हुई वर्किंग से DGCA नाखुश,  रिपोर्ट बनाकर AAI को सौंपी – Hisar News


हिसार एयरपोर्ट पर बना रवने और इसके चारो और बनाई गई बाउंड्रीवाल।

हरियाणा के हिसार में एयरपोर्ट वर्क से अब PWD दूर रहेगा। इसका कारण है कि रनवे, बाउंड्री वाल, इंस्पेक्शन रोड सहित जितने भी काम PWD ने किए हैं उनसे DGCI संतुष्ट नहीं है। DGCA के अधिकारियों ने एक रिपोर्ट बनाकर हरियाणा सरकार के अधीन PWD विभाग को एयरपोर्ट

.

अब एयरपोर्ट पर AAI ही अपनी निगरानी में सारा काम करवाएगा। बता दें कि हरियाणा के पहले एयरपोर्ट पर अधिकतर वर्किंग डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला के समय हुई। इस दौरान PWD विभाग भी उन्हीं के पास था। बाउंड्रीवाल और रनवे का काम भी उनके समय हुआ।

सूत्रों की माने तो DGCA पीडब्ल्यूडी की वर्किंग से बेहद नाराज है। इसकी पूरी रिपोर्ट बनाकर एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया को सौंपी गई है। इस रिपोर्ट बाउंड्री वाल, सड़क निमार्ण को मानकों के अनुरूप नहीं बताया गया है। बाउंड्री वाल ऐसे बनाई गई है जिसे धक्का मारकर आसानी से गिराया जा सकता है। हालांकि राजनीतिक कारणों के चलते इस पर सभी ने चुप्पी साधे हुई है।

हिसार एयरपोर्ट की बाउंड्रीवाल के नीचे अब नींव भरी जा रही है।

अकेले बाउंड्रीवाल पर 180 करोड़ खर्च किए हरियाणा के पीडब्ल्यूडी विभाग ने बाउंड्री वाल पर 180 करोड़ से ज्यादा की राशि खर्च की थी। एयरपोर्ट की 7200 एकड़ जमीन को चारों तरफ चारदीवारी बनाई जानी थी। इससे पहले 18 करोड़ की लागत से अस्थायी चारदीवारी बनाई गई थी, जिसकी ऊंचाई करीब 8 फुट रखी गई।

बताया जा रहा है कि अस्थायी वॉल को ही परमानेंट वॉल बनाने के लिए प्रयोग कर लिया गया। यह दीवार 180 करोड़ से बनने थी। DGCA दीवार देखकर नहीं समझ पा रहा है कि 180 करोड़ की राशि कहां खर्च की गई। एयरपोर्ट के चारो ओर बिना नींव भरे ही आर्टिफिशियल दीवार खड़ी कर दी गई। अब हालात ये हैं कि बाउंड्रीवाल के नीचे से जंगली जानवर एयरपोर्ट में घुस रहे हैं।

इन सभी कामों को अब AAI ही करेगी। पीडब्ल्यूडी से वर्क नहीं करवाया जाएगा।

इन सभी कामों को अब AAI ही करेगी। पीडब्ल्यूडी से वर्क नहीं करवाया जाएगा।

पीएम की सुरक्षा के लिए अब नींव भर रहे हिसार एयरपोर्ट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा को लेकर एजेंसियां चिंता में हैं। कारण है कि एयरपोर्ट के अंदर जंगली जानवर घूम रहे हैं जो बड़े हादसे का कारण बन सकते हैं। इसके लिए अब हिसार एयरपोर्ट की दीवार के नीचे की नींव को बनाने का काम शुरू हो गया है।

यह नींव करीब दो फीट की बनाई जा रही ताकि अंदर घुसने वाले वन्य जीव न आ सके। वहीं प्रधानमंत्री के आगमन से पूर्व एयरपोर्ट अथारिटी आफ इंडिया सभी वन्य जीवों को हिसार एयरपोर्ट की चार दीवारी से बाहर निकालने में लगी हुई है।

एयरपोर्ट पर 2 दिन पहले ट्रायल हुआ था। हिसार से दिल्ली एयर स्पेस चेक किया।

एयरपोर्ट पर 2 दिन पहले ट्रायल हुआ था। हिसार से दिल्ली एयर स्पेस चेक किया।

1 अप्रैल के बाद हिसार एयरपोर्ट का फ्लाइट शेड्यूल जारी होगा

DGCA की ओर से लाइसेंस मिलने के बाद हिसार एयरपोर्ट के हवाई संचालन के लिए समर शेड्यूल तैयार किया जा रहा है। यह शेड्यूल 31 मार्च तक बनकर तैयार हो जाएगा। 1 अप्रैल से 30 सितंबर तक शेड्यूल लागू होगा।

1 अप्रैल के बाद कभी भी हिसार से 5 जगहों के लिए फ्लाइट का शेड्यूल जारी कर दिया जाएगा। हरियाणा सरकार का फ्लाइट के लिए भारत सरकार की एलायंस एयर एविएशन लिमिटेड के साथ समझौता हुआ है। कंपनी को जो टिकटों में घाटा होगा, उसकी 1 साल तक भरपाई हरियाणा सरकार करेगी।

एयरपोर्ट पर नाइट लैंडिंग की सुविधा नहीं

एयरपोर्ट पर अभी नाइट लैंडिंग की सुविधा शुरू नहीं हुई है। इसलिए, 6 जगहों पर उड़ने वाले विमान दिन में ही उड़ान भरेंगे। 14 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विमान को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।

सबसे पहले हिसार एयरपोर्ट से अयोध्या के लिए विमान उड़ान भरेगा। इसके बाद अलग-अलग 5 और स्थानों के लिए विमान उड़ान भरेगा जिसमें जम्मू, देहरादून, चंडीगढ़, दिल्ली और अहमदाबाद के लिए फ्लाइट उड़ेगी। शाम साढ़े 6 बजे के बाद हिसार से फ्लाइट नहीं उड़ेगी।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular